रायगढ़। जिले के पूर्व विधायक रोशन लाल अग्रवाल जी के असमय निधन से रायगढ़ जिला ही नही अपितु पूरे छत्तीसगढ़ के लिए अपूर्णीय क्षति है , रोशन लाल अग्रवाल जी से मेरा हृदय से लगाव था वो भाजपा के होते हुए भी कभी किसी को गलत सलाह नही दिये उनके सामाजिक एवं मिलनसारता की प्रवृत्ति को रायगढ़वासी कभी नही भूल पाएंगे मुझे अच्छे से याद है जब एम आई सी सदस्य से मेरे स्तीफा देने का समाचार पा कर उन्होंने फोन पर कहा था संजय जी राजनीति में सोच समझ कर कदम उठाया जाता है शालीनता और धैर्यता से विचार कर आगे बढ़ो , रोशन लाल अग्रवाल जी ने राजनीति के साथ साथ समाज के कल्याण तथा जनहित एवं शहर विकास के लिए सदैव तत्पर रहते थे उनका निधन हम सबके लिए अपूरणीय क्षति है रोशन लाल अग्रवाल जी हम सब के दिलो में हमेशा रहेंगे मै ईश्वर से प्रार्थना करता हूं स्व.रोशन लाल अग्रवाल जी की पवित्र आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें और उनके परिवार को दुख सहने की शक्ति प्रदान करे ।
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.08.02वर्षा ऋतु जनित बीमारियों, संक्रमण की रोकथाम एवं जन-सामान्य को सुरक्षित खाद्य उपलब्ध कराये जाने खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग प्रतिबद्ध
Uncategorized2025.08.02दंडकारण्य में श्रीराम का वनवास कई मायनों में महत्वपूर्ण* *- डॉ शाहिद अली*
Uncategorized2025.08.01कोतरारोड़ और पुसोर पुलिस की शराब तस्करी पर कार्रवाई
Uncategorized2025.08.01आरपीएफ ने राधे कंप्यूटर स्टेडियम रोड में मारा छापा हजारो की 15 नग रेलवे ई टिकट बनाते एक युवक को किया गिरफ्तार