रायपुर (वायरलेस न्यूज)
ऑपरेशन “यात्री सुरक्षा“ के तहत, मंडल टास्क टीम, रेसुब/रायपुर व जीआरपी/रायपुर के संयुक्त कार्यवाही में एक लेपटॉप चोर रू 55,000/- लेपटॉप के साथ गिरफ्तार ।
श्री अमिय नंदन सिन्हा/महानिरीक्षक सह प्रमुसुआयुक्त/रेसुब बिलासपुर के दिशा निर्देशन तथा श्री संजय गुप्ता/मंडल सुरक्षा आयुक्त/रेसुब/रायपुर के मार्गदर्शन में यात्री सामानों की चोरी में संलिप्त आरोपियों की पहचान सीसीटीवी फुटेज के आधार पर करते हुयें लगातार कार्यवाही की जा रही है। दिनांक 03-01-23 को समय 19.30 बजे, गाड़ी संख्या 18517 लिंक एक्सप्रेस का इंतजार कर रहे यात्री का प्लेट फार्म नं 01से लैपटॉप बैग सहित चोरी होने के संबंध सीसीटीवी फुटेज के विश्लेषण के आधार पर आज दिनांक 06.01.2023 को समय 10.00 बजे दिखे हुए फुटेज हुलिया के आधार पर ,रेसुब पोस्ट रायपुर प्रभारी एम.के. मुखर्जी के नेतृत्व में, मंडल टास्क टीम रेसुब प्रभारी उपनिरीक्षक ए जेड चौधरी, उप नि. एस. थानापति, प्र आ. व्ही सी बंजारे , आ. देवेश सिंह, आ. संदीप गिरी व जीआरपी रायपुर के सउपनि राजेंद्र सिंह, प्र.आ. व्ही के टोप्पो, व हमराह द्वारा सदेंही आरोपी करण यादव उर्फ गोलू यादव पिता स्व. फगुआ राम यादव , उम्र-35 साल, निवासी- चंगोरा भाटा, बाजार चौक के पास ,थाना- डीडी नगर, जिला- रायपुर (छ ग)को एक लेपटॉप के साथ पकड़ा गया। पूछताछ में उसने बताया कि तीन चार दिन पहले रायपुर रेलवे स्टेशन के प्लेट फार्म नं 01 से किसी यात्री का चबूतरा के पास रखे लैपटॉप बैग को चोरी करना स्वीकार किया। उसके पास से एक लैपटॉप एचपी कंपनी मॉडल DESKTOP 5FR252M, Sr.No.CND732900WP, ब्लैक कलर,जिसका कीमती 55,000/- रुपयें बरामद कर जीआरपी थाना रायपुर लाया गया उसके विरुद्ध जीआरपी थाना रायपुर अपराध क्रमांक-02/2023 धारा- 41(1$4) ब्तच्ब, 379 आईपीसी दिनांक 06-01-2023 का मामला पंजीबद्ध किया गया। माननीय न्यायालय रायपुर के समक्ष पेश किया गया, जहा से आरोपी को जेल दाखिल किया गया।
Author Profile
![Amit Mishra - Editor in Chief](https://wirelessnews.co.in/wp-content/uploads/2020/09/IMG-20200901-WA0003-150x150.jpg)
Latest entries
राष्ट्रीय2025.02.07बेटे की शादी के उपलक्ष्य में गौतम अदाणी ने समाज सेवा के लिए 10,000 करोड़ रुपये किए दान
Uncategorized2025.02.05आरपीएफ गोंदिया ने रायपुर निवासी एक संदिग्ध व्यक्ति को अवैध पिस्टल एवं 4 जिंदा कारतूस के साथ रेलवे स्टेशन से किया गिरफ्तार
Uncategorized2025.02.05नगर निगम चुनाव में भाजपा की जीत तय: अमर अग्रवाल अमर अग्रवाल ने बिलासपुर के विभिन्न वार्डों में व्यापक जनसंपर्क किया और भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान की अपील की
Uncategorized2025.02.05बड़ी खबर; मंत्री कवासी लखमा का अग्रिम ज़मानत याचिका ख़ारिज