बिलासपुर (वायरलेस न्यूज)नवनिर्वाचित पार्षद श्रद्धा जैन ने आज वार्ड में आभार रैली निकालकर बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया और वार्ड में मूलभूत सुविधाओं समेत राज्य केंद्र सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाने का भरोसा दिलाया है। उन्होंने कहा कि वार्ड की जनता ने उन्हें कुदुदंड की बागडोर सौंपी है बड़ी जिम्मेदारी है और इस जिम्मेदारी का निर्वहन सभी के सहयोग से किया जाएगा। आज भाजपा ने गाजे-बाजे के साथ आभार रैली निकाली और घर घर जाकर सभी का आशीर्वाद लिया मंदिरों में मत्था टेका कुदुदंड की महिलाओं एवं बुजुर्गों ने श्रीफल एवं फूल माला से पार्षद श्रद्धा जैन का स्वागत किया महिला समूह ने भी फूल माला से नए पार्षद के रूप में स्वागत कर आशीर्वाद दिया है। चुनाव संचालक भाजपा नेता “रोहित मिश्रा” ने बताया कि पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल के मार्गदर्शन में भाजपा कार्यकर्ताओं की मेहनत से श्रद्धा जैन को जनता ने आशीर्वाद दिया। पूर्व मंत्री ने कुदुदंड की जनता से नए वर्ष में उपहार मांगा था और यहां की जनता ने पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल का सम्मान करते हुए श्रद्धा जैन का को जीता कर भाजपा को नए साल का गिफ्ट दिया है। श्रद्धा जैन ने कहा कि जीत के बाद कुदुदंड के 1-1 मतदाताओं के घर पहुंच कर आभार प्रदर्शन कर रहे हैं। श्रद्धा ने कहा कि पूर्व पार्षद निधि जैन के अधूरे कार्यों को पूरा करना है और चुनाव के समय यहां की जनता से जो वादे किए हैं उसे प्राथमिकता से पूरा करना है। इस दौरान चुनाव संचालक रोहित मिश्रा, अमरजीत दुआ,मण्डल अध्यक्ष सहदेव कश्यप, कमल जैन,जमुना बाई सीमा पाण्डेय,शैलेन्द्र यादव,विष्णु कौशिक, भागीरथी यादव,रामावतार सूर्यवंशी, लक्ष्मी धर कश्यप,निखिल कश्यप, हितेश चंद्रा, संतोष ठाकुर, सुनील यादव, सरिता ठाकुर,मीनाक्षी यादव,बबिता बाध्यकर, सरिता साहू,पिंकी नागवानी,चंदना गोस्वामी, अंजना वर्मा,पूनम शुक्ला, सरिता खांडेकर, ममता राई, राखी गिडवानी,किरण सिंह,ममता चतुर्वेदी, रिंकू ठाकुर, राजेश ठाकुर,देवेन्द्र गोस्वामी,प्रमोद शर्मा,शशांक चौहान,बाबा राजेश देवांगन,धर्मेन्द्र चंद्राकर,राकेश चौबे,कार्तिक यादव,,वैभव गुप्ता, अमर सिंह राजपूत, मिंटू गुप्ता,संदीप शुक्ला,गणेश यादव,उमेश मिश्रा,शम्भू यादव,दुर्गेश गुप्ता,संतोष सिंह, समीर गुरवानी, दीपेश सोनी,भरत कश्यप आदि उपस्थित रहे रोहित मिश्रा जिला प्रचार प्रसार प्रमुख ने दिया

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief
Latest entries