रायगढ़।(वायरलेस न्यूज) नगरीय निकाय के वार्ड 27 में हुए उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने शानदार जीत हासिल की है। भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य और भाजपा के वरिष्ठ नेता विवेक रंजन सिन्हा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि वार्ड उप चुनाव में भाजपा की जीत पूरे संगठन की जीत है। भाजपा स्वस्थ, स्वच्छ और प्रगतिशील राजनीति पर भरोसा करती है। लोगों का विश्वास और कार्यकर्ताओं का साथ हमारा मूलमंत्र है। इसी के बूते हमने कांग्रेस से वार्ड 27 को जीता है वो भी ऐसे समय में जब सत्तारूढ़ पार्टी ने चुनाव जीतने के सारे भले-बुरे हथकंडे अपना लिए। सत्ते के नशे में हर दफे उन्होंने मर्यादा लांघी। जनता चुपचाप से यह सारा माजरा देख रही थी और सबक सिखाने के इंतज़ार में थी।
बकौल विवेक सिन्हा “एक वार्ड की जीत हमारे लिए खास है, इसी साल विधानसभा चुनाव होने को है और हर एक छोटी-बड़ी राजनीतिक घटना महत्वपूर्ण है। रायगढ़ समेत प्रदेश की जनता में कांग्रेसी सरकार के खिलाफ माहौल बना हुआ है। कांग्रेस का घोषणा पत्र हवा-हवाई साबित हो रहा है। विकास के कार्य हो ही नहीं रहें। रायगढ़ विधायक सिर्फ भूमिपूजन और अतिथि-अतिथि के खेल में व्यस्त हैं, नगर निगम में कोई काम हो ही नही रहा। सारे विकास कार्य ठप हैं। शहर और प्रदेश सरकार को लेकर रायगढ़ के लोगों में जबरदस्त नाराजगी है। इसी का परिणाम है उपचुनाव में भाजपा की जीत जो आगामी विधानसभा के लिए भाजपा के लिए शुभ संकेत हैं। बौखलाहट में कांग्रेसी नेता अपनी राजनीतिक समझ खो बैठे हैं और शासन-प्रशासन को ताक पर रख रहे हैं। शुतुरमुर्ग की तरह वे इस गुमान में हैं कि कोई उन्हें नहीं देख रहा।”
लोगों ने दिखाया भरोसा
वार्ड 27 के लोगों ने इस दफे कांग्रेस को आइना दिखाया है। जब उनकी ही बेटी के साथ सत्तादल इंसाफ नहीं कर सकता तो आम लोगों का क्या? भाजपा प्रत्याशी सरिता ठाकुर को प्रचार के दौरान लोगों ने आश्वस्त कर दिया था कि भाजपा पर भरोसा है फिर भी सरिता ने मेहनत करना नहीं छोड़ा। कार्यक्रताओं की सघन मेहनत और कर्मठता ने हमें उप चुनाव में एक तरफा जीत दिलाई है।
जोर लगा के हताशा
श्री सिन्हा ने आगे कहा “वार्ड 27 को कांग्रेस को अपनी नाक का सवाल बना लिया, बड़े-बड़े नेता प्रचार के लिए वो जोर लगाए पर नतीजा हताश करने वाला रहा। इस बात से कांग्रेस को सबक ले लेना चाहिए कि अब उनकी जगह विपक्ष में है। बीते 4 साँल से सूबे की जनता कांग्रेसी गुंडाराज से आतंकित है।”
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.10.15रोड मोबाइल मेडिकल वैन (RMMV) के माध्यम से शहडोल उपमंडलीय चिकित्सालय क्षेत्र में चिकित्सा सेवाओं की शुरुआत*
बिलासपुर2025.10.15रीजन के 5969 उपभोक्ताओं ने पीएम सूर्यघर योजना में अपना रजिस्ट्रेशन कराया 628 उपभोक्ताओं को मिला सब्सिडी का लाभ बिजली के बिल से जीरो बिजली बिल की ओर अग्रसर
छत्तीसगढ़2025.10.14क्वालिटी कॉन्सेप्ट्स के चैप्टर कन्वेंशन में जिंदल स्टील की टीम ने जीता गोल्ड अवार्ड
Uncategorized2025.10.14स्पर्श खंडेलवाल बने स्टेट लेवल ओपन चेस टूर्नामेंट के चैंपियन- जीती ट्रॉफी और 31 हजार रु.,दुर्ग के वी विराट अय्यर बने उपविजेता, तीसरे स्थान पर रहे बिलासपुर के संकल्प कश्यप