एम एस पी कंपनी ने पूर्वांचल के वरिष्ठ जनों का किया सम्मान
रायगढ़ (वायरलेस न्यूज) एम.एस.पी स्टील एंड पावर लिमिटेड और एम.एस.पी स्पॉन्ज आयरन लिमिटेड द्वारा अपने सामाजिक उत्तरदायित्व के अंतर्गत क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिकों का अभिनंदन और सम्मान किया गया । इस सम्मान समारोह में कंपनी के चेयरमैन सुरेश अग्रवाल अपनी धर्मपत्नी श्रीमती निशा अग्रवाल के साथ उपस्थित रहे। कंपनी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी बी.के सिंह, निदेशक प्रशांत पाण्डे, एम.एस.पी विद्यालय के प्राचार्य सतीश चौधरी और एम.के बख्शी भी मंचासीन थे ।
पूर्वांचल के विख्यात शिक्षाविद शिशुपाल मिश्रा और विभिन्न गांवों के वरिष्ठों की उपस्थिति से सारा वातावरण गरिमामय हो उठा । एम.के बख्शी ने मंच संचालन करते हुए आज के कार्यक्रम की संक्षिप्त रूपरेखा प्रस्तुत की । चेयरमैन सुरेश अग्रवाल ने सभा को संबोधित करते हुए वरिष्ठजनों के सम्मान कार्यक्रम के औचित्य पर प्रकाश डाला और एम.एस.पी की स्थापना और संचालन में पूर्वांचलवासियों के सहयोग के लिए आभार प्रकट किया । कंपनी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी बी.के सिंह ने कंपनी की स्थापना से लेकर अबतक के सफर का संक्षिप्त ब्यौरा देते हुए अंचलवासियों के सहयोग को सराहा और कंपनी के भविष्य के लक्ष्यों के बारे में जानकारी दी । कंपनी के निदेशक प्रशांत पाण्डे ने अपने लघु उद्बबोधन में कहा कि आज एम.एस.पी कंपनी जिन ऊंचाइयों तक पहुंची है वह स्थानीय लोगों के निरंतर सहयोग बिना संभव नहीं हो पाता । कंपनी भी स्थानीय लोगों के रोजगार और विकास के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है। इस अवसर पर श्रीमती निशा अग्रवाल के कर कमलों से उपस्थित 80 से अधिक वरिष्ठों को गर्म जैकेट प्रदान किया गया । इससे सभी वरिष्ठजन बेहद खुश हुए ।
समारोह का आयोजन एम.एस.पी पब्लिक स्कूल के प्रांगण में आयोजित किया गया था । सी.ई.ओ श्री बी के सिंह द्वारा इस अवसर पर चेयरमैन सुरेश अग्रवाल की सहमति से स्कूल के लिए वाहनों की स्वीकृति दी गई. जिससे आसपास के गांवों से बच्चों की स्कूल आने में सहूलियत हो । गौरतलब है कि वहां की मांग ग्रामीणों द्वारा की गई थी जिसे चेयरमैन ने तुरंत पूरा कर दिया । कंपनी प्रबंधन द्वारा विद्यादान और शिक्षा के महत्व को प्रतिपादित करते हुए आनेवाले समय में कंपनी के विजन को प्रस्तुत किया गया जिसमें उच्च से उच्चतर शिक्षा कंपनी द्वारा उपलब्ध कराने की बात कही गई । इससे उपस्थित स्थानीय लोगों में हर्ष की लहर दौड़ गई । विख्यात शिक्षाविद शिशुपाल मिश्रा ने कंपनी के अबतक के योगदान और भविष्य की योजना को सराहा और इस दिशा में सुनियोजित तरीके से कदम उठाने की सलाह दी ।
अंत में इस तरह के आयोजनों की बारंबारता बढाने और कंपनी के शीर्ष प्रबंधन एवं स्थानीय लोगों के साथ मुक्त संवाद की जरूरत पर सभी वक्ताओं और उपस्थित प्रबुद्धजनों ने बल दिया ।
अंत में धन्यवाद ज्ञापन प्रवीन चौबे जी ने किया ।
Author Profile

Latest entries
छत्तीसगढ़2025.04.18जिला सहकारी केंद्रीय बैंक बिलासपुर के कर्मचारियों के सेवा समाप्ति आदेश हाई कोर्ट ने किया निरस्त
Uncategorized2025.04.18कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस 16 अप्रैल पर विशेष … शिक्षण एवं शोध से संवरेगा पत्रकारिता विश्वविद्यालय – डॉ शाहिद अली
Uncategorized2025.04.18जेएनयू दिल्ली की तर्ज पर कुलपति छत्तीसगढ़ में नई प्रथा चालू कर शिक्षण संस्था को अखाड़ा बना रहे है, छत्तीसगढ़ के लोग यह बात कब समझेंगे की बाहरी लोग आकर उन्हीं के ऊपर रौब दिखा कर चले जाते हैं!
Uncategorized2025.04.17भारतीय जनता युवा मोर्चा 18 अप्रैल को नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर कांग्रेस भवन बिलासपुर का घेराव कर प्रदर्शन करेगी : निखिल केशरवानी