दो आदतन अपराधी रेसुब दुर्ग के हत्थे चढ़े।


दुर्ग। (वायरलेस न्यूज) मंडल टास्क टीम, रेसुब पोस्ट दुर्ग व जीआरपी दुर्ग के साथ संयुक्त रूप से 02 आदतन अपराधी को गोंदिया बरौनी ट्रेन के जनरल कोच से उतरते हुए भागते हुए धर दबोचने में कामयाबी हासिल की है। इस संबन्ध में रेल सुरक्षा बल दुर्ग प्रभारी निरीक्षक संजीव सिन्हा ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि संजय कुमार गुप्ता/मंसुआ/रेसुब/रायपुर के मार्गदर्शन में यात्री सामानों की चोरी में संलिप्त अपराधियों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है इस संबंध में सीसीटीवी फुटेज एवं अन्य सूत्र के आधार पर कार्य करते हुये संलिप्त अपराधियों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में दिनाँक 12 जनवरी 2023 को रेसुब पोस्ट प्रभारी दुर्ग के नेतृत्व मे मंडल टास्क टीम दुर्ग, जीआरपी दुर्ग के साथ संयुक्त रूप से दुर्ग रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नं 03 पर समय 09.45 बजे गाड़ी संख्या 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस के जनरल कोच से दौडकर भागते हुए 02 लोगों को संदिग्ध अवस्था में पकड़े नाम पता पूछने पर नाम:-

राम भजन यादव, पिता-छोटेलाल, उम्र-26 वर्ष, निवासी- मिरबनौलिया, थाना-विडान, जिला- समस्तीपुर(बिहार)
,विजय यादव, पिता-धनेश्वर, उम्र-28 वर्ष, निवासी-बडगांव, थाना-हशनपुर, जिला- समस्तीपुर(बिहार) बताया दोनों को पकड़कर शासकीय रेलवे पुलिस थाना दुर्ग लेकर आए एवं आगे की पूछने पर बताया कि ट्रेन के मारपीट व लडाई झगडा कर भागना बताए जिनके विरुद्ध शासकीय रेलवे पुलिस थाना दुर्ग द्वारा ईस्तगासा क्रमांक क्रमश: 01/23, 02/23 धारा 151,107, 116(3) सीआरपीसी दिनांक 12 जनवरी2023 का मामला दर्ज किया गया।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief
Latest entries