महाराष्ट्र के शिरडी में ऑल इंडिया टेंट डीलर्स वेलफेयर ऑगनाईजेशन, महाराष्ट्र के तत्वाधान में आयोजित ‘‘मण्डपम्‘‘ मण्डप एवं डेकोर एक्सपो. कार्यक्रम का विगत दिन 03 दिवसीय भव्य आयोजन किया गया।

उक्त कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य टेंट हाउस जगत में फील्ड से जुड़े लोगों को उनके कार्य में सहयोगात्मक रूप से ऐसे प्रोडक्ट तथा सुविधाओं से रूबरू कराना था, जो उनके कार्य क्षेत्र में आधुनिकता पैदा करने में सहायक सिद्ध हो। इस अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन लगभग 1 लाख वर्गफीट एरिया में लगे 8 डोम्स, 225 से ज्यादा स्टॉलों में टेंट हाउस फील्ड से जुड़ी करीब 15000 से ज्यादा प्रोडक्टों की एक्सपो लगाई गई थी, जिसमें देश के विभिन्न प्रदेशों से टेंट एसोसिएशन के लोग तथा इस क्षेत्र से जुड़े लगभग हजारों लोगों ने एक्सपो में भाग लिया। कार्यक्रम का सफल आयोजन ऑल इंडिया टेंट डीलर्स वेलफेयर ऑगनाईजेशन के महामंत्री करतार सिंह कोचर के मार्गदर्शन में सफल हुआ। इस मौके पर ऑल इंडिया टेंट डीलर्स वेलफेयर ऑगनाईजेशन के अध्यक्ष विपुल सिंघल, महाराष्ट्र प्रेसिडेंट दादु पुरोहित, सेक्रेटरी गोविंद शुक्ला तथा ऑल इंडिया टेंट डीलर्स वेलफेयर के संरक्षक एवं छत्तीसगढ़ टेंट ऑनर एसोसिएशन के अध्यक्ष अमरजीत सिंह दुआ, दिल्ली से टेंट एसोसिएशन से नवीन अग्रवाल, पूणे से की-नोट स्पीकर द्वारिका जालान जी, ऑल इंडिया टेंट डीलर्स वेलफेयर ऑगनाईजेशन के लिगल एडवाईजर तथा अधिवक्ता इंद्ररचंद जी तथा साथ-ही टेंट एसोसिएशन से जुडे़़ विजय सिन्दे, संजय शर्मा आदि बड़़ी संख्या में टेंट क्षेत्र के कार्यो से जुडे लोग तथा पदाधिकारीगण सम्मिलित थे। इस आयोजन में उपस्थित टेंट एसोसिएशन के पदाधिकारियों का विशेष रूप से आयोजनकर्ताओं ने साल, श्रीफल तथा मोमेट देकर सम्मानित किया।
Author Profile

Latest entries
छत्तीसगढ़2025.04.18जिला सहकारी केंद्रीय बैंक बिलासपुर के कर्मचारियों के सेवा समाप्ति आदेश हाई कोर्ट ने किया निरस्त
Uncategorized2025.04.18कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस 16 अप्रैल पर विशेष … शिक्षण एवं शोध से संवरेगा पत्रकारिता विश्वविद्यालय – डॉ शाहिद अली
Uncategorized2025.04.18जेएनयू दिल्ली की तर्ज पर कुलपति छत्तीसगढ़ में नई प्रथा चालू कर शिक्षण संस्था को अखाड़ा बना रहे है, छत्तीसगढ़ के लोग यह बात कब समझेंगे की बाहरी लोग आकर उन्हीं के ऊपर रौब दिखा कर चले जाते हैं!
Uncategorized2025.04.17भारतीय जनता युवा मोर्चा 18 अप्रैल को नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर कांग्रेस भवन बिलासपुर का घेराव कर प्रदर्शन करेगी : निखिल केशरवानी