ऑपरेशन नारकोस के तहत ……..एक लाख से अधिक के गांजे के साथ एक महिला रेसुब के हत्थे चढ़ी

बिलासपुर।(वायरलेस न्यूज़)रेसुब बिलासपुर एवं थाना तोरवा द्वारा संयुक्त रूप से ऑपरेशन नारकोस के तहत एक महिला को कुल 10 किलो 600 ग्राम कीमत 1,05,000 गांजे के साथ उसको पकड़ कर NDPS एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। इस संबन्ध में रेसुब बिलासपुर पोस्ट प्रभारी निरीक्षक भास्कर सोनी ने मीडिया को बताया कि श्रीमान महानिरीक्षक रेसुब बिलासपुर ए एन सिंहा , श्रीमान पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्रीमती पारुल माथुर, श्रीमान मंडल सुरक्षा आयुक्त रेसुब बिलासपुर दिनेश तोमर से प्राप्त दिशा निर्देश “ऑपरेशन नारकोश”के तहत अभियान के तहत रेलवे स्टेशन बिलासपुर एवं सर्कुलेटिंग एरिया में चलाये गए चेकिंग अभियान के दौरान मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि रेलवे स्टेशन बिलासपुर के बाहर एक महिला गुलाबी रंग का जैकेट, काई रंग का छिटदार स्कर्ट, गुलाबी रंग का सफेद छिटदार स्कार्प पहनी हुई, अपने पास रखे एक नीला लाल रंग का बैग में अवैध मादक पदार्थ गांजा रखकर बिक्री हेतु ग्राहक का इंतजार कर रही है। उक्त सूचना पर थाना प्रभारी तोरवा उत्तम कुमार साहू, रेसुब पोस्ट बिलासपुर निरीक्षक भास्कर सोनी, निरीक्षक सीआईबी रेसुब कर्मपाल सिंह सिंह गुर्जर,एस के मिंज, सउनि एस एल बघेल एवम , सउनि ममता दुबे, सउनि विदेशी राम साहू, प्र0आर0 280 दिनेश सिंह, प्र0आर0 771 प्रमोद कसेर, प्र0आर0 616 अशोक कश्यप के साथ रवाना होकर एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के तहत विधिवत् कार्यवाही कर महिला आरोपिया प्रमीला मुली पति देवा मुली उम्र 32 साल पता गोकर्णापुर अमलगुड़ा जिला गंजाम ओड़िसा हाल मुकाम पिपली जिला पुरी ओड़ीसा के कब्जे से मादक पदार्थ गांजा 10 किलो 610 ग्राम कीमती करीबन 105000 रूपये नगदी रकम 1100/रू बैग कीमती 700/रू जुमला कीमती 1,06,800 /रु को मुताबिक जप्त कर जप्ती बनाया गया! आरोपियों का कृत्य अपराध धारा 20 बी एनडीपीएस एक्ट का पाये जाने से आरोपियों को गिरफ्तार कर उक्त के विरुद्ध थाना तोरवा अपराध क्रमांक 26/2023 धारा 20b NDPS Act दिनाँक 14.01.2022 दर्ज कर विवेचना में लिया गया !

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief
Latest entries