रायगढ़(वायरलेस न्यूज़ दिनांक 5.2.21) को थाना प्रभारी कोतरारोड निरीक्षक चमन सिन्हा एवं स्टाफ द्वारा *ग्राम पंझर* में चलित थाना लगाया गया । चलित थाने में उपस्थित लोगों से थाना प्रभारी उनकी समस्याएं पूछा गया तथा छोटे-छोटे विवाद पर न उलझकर पुलिस की सहायता लेने शराब, जुआ से दूर रहने की हिदायत दिया गया । चलित थाने में टी.आई. कोतरारोड़ द्वारा जिले में चलाये जा रहे *#32वें सड़क सुरक्षा माह* के संबंध में चर्चा कर यातायात नियमों का पालन करने की अपील किया गया एवं नाबालिकों को वाहन चलाने से मना करने को बोले । टी.आई. चमन सिन्हा द्वारा इन दिनों ही रहे ऑनलाइन ठगी, फ्रॉड कॉल के संबंध में विस्तृत जानकारी दिया गया है एवं अंजान लोगों को अपनी व्यक्तिगत जानकारी एवं OTP बताने से माना किये । वे बताये कि यदि किसी के साथ धोखाधड़ी होती है तो तत्काल बैंक व थाने में सम्पर्क करें । इस दौरान थाना प्रभारी द्वारा ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों का चयन किया गया है ।
चलित थाने में महिला प्रधान आरक्षक रेनू मंडावी द्वारा महिलाओं से संबंधित अपराधों की जानकारी देते हुए नये कानून के अनुसार आरोपियों को कड़ी सजा होने की जानकारी दिया गया । महिला प्रधान आरक्षक महिला एवं बच्चों को बताई की अवांछित घटनाओं को दबाकर रखने पर आरोपियों का हौसला बढ़ता है । ऐसे लोगों पर कार्यवाही के लिए सामने आकर शिकायत करें, पुलिस आपकी मदद के लिए है । उनके ग्राम गांववालों को पुलिस कन्ट्रोल रूम, थाना प्रभारी कोतरारोड़, डॉयल 112 नम्बर पर किसी प्रकार की जानकारी एवं मदद के लिये सम्पर्क करने को कहा गया है ।
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.07.31अनूपपुर आरपीएफ ने कोचिंग ट्रेन से कॉपर चोरी करते चोर को किया गिरफ्तार, एक फरार की तलाश जारी
Uncategorized2025.07.31फर्जी वकील को तीन साल की सजा, 18 साल तक काला कोट पहनकर करता रहा वकालत
Uncategorized2025.07.30शासकीय बुनियादी प्रशिक्षण संस्था बिलासपुर में सावन उत्सव मनाया गया , राजेश्वरी को सावन सुंदरी का खिताब
छत्तीसगढ़2025.07.30उड़न छू* ————– सड़कों पर सांडों का दबदबा