चलती ट्रेन के एसी कोच से 2 स्मार्टफोन सहित लेडीज़ पर्स चुराकर उतरे चोर को रेसुब गोंदिया ने दबोचा


गोंदिया।महाराष्ट्र( वायरलेस न्यूज) 11 जनवरी 23 हमसफर के सुपरफास्ट ट्रेन से यात्री के हजारों रुपये के मोबाइल नगद राशि को पर्स सहित चोरी कर ले जाने वाले गोंदिया के एक चोर को रेसुब गोंदिया और मंडल टास्क टीम नागपुर ने अपने खुफिया तंत्र की सूचना पर दबिश देकर मयमल के साथ गिरफ्तार करने में अहम कामयाबी हासिल की है। गोंदिया रेल सुरक्षा बल पोस्ट प्रभारी निरीक्षक विनोद तिवारी ने वायरलेस न्यूज़ को बताया कि रेल सुरक्षा बल बिलासपुर के प्रधान मुख्य सह सुरक्षा आयुक्त ए एन सिन्हा के निर्देशन में एवं वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त रेल सुरक्षा आयुक्त नागपुर पंकज चुघ के मार्गदर्शन में दिनांक 11 जनवरी 23 को एक यात्री नेहिल प्रदीप मालवीय द्वारा जानकारी दी गई थी कि ट्रेन संख्या 20917 हमसफ़र एक्सप्रेस में जब वे AC कोच की 3 सीटों पर अपने परिवार के साथ नागपुर से भुवनेश्वर तक यात्रा कर रहे थे इस दौरान ट्रेन गोंदिया स्टेशन आने के पहले आउटर सिग्नल के पास सुबह लगभग 05.00 बजे से 05.15 बजे के मध्य धीरे धीरे चल रही रही थी, उसी समय शिकायतकर्ता की माताजी के पास रखे एक लेडीज़ पर्स (जिसमें 51,000/- रुपये के Realme और POCO ब्रांड के दो स्मार्टफोन, 2000/- रुपये नकद सहित अन्य सामान था) को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चुपचाप चुरा लिया गया था और वह ट्रेन से नीचे उतर गया था । इस संबंध में उक्त यात्री द्वारा FIR दिए जाने पर दिनांक 14.01.23 को GRP गोंदिया में अपराध क्रमांक-07/23, धारा 379 IPC के तहत एक मामला भी पंजीबद्ध हुआ था । इस मामले में चोर की गिरफ्तारी हेतु पोस्ट प्रभारी गोंदिया वी.के.तिवारी को निर्देशित किया गया था ।
जाँच के क्रम में उपरोक्त चोर को पकड़ने हेतु रेसुब गोंदिया पोस्ट प्रभारी द्वारा एक संयुक्त टीम गठित की गई जिसमें रेसुब पोस्ट गोंदिया एवं टास्क टीम नागपुर के अफसर व जवानों को सम्मिलित किया गया तथा स्वयं उसका नेतृत्व करते हुए घटनास्थल व उसके आसपास नियमित रूप से एम्बुश वाच हेतु उक्त बल सदस्य तैनात किये गए व सूचनातंत्र सक्रिय किया गया । इसी क्रम में दिनांक 17/18.01.23 की रात्रि जय प्रवीण भालाधरे उर्फ दद्दू प्रवीण भालाधरे, उम्र 24 वर्ष, निवासी-सिंगलटोली अम्बेडकर वार्ड नंबर-14, थाना-गोंदिया सिटी, जिला-गोंदिया महाराष्ट्र नाम के एक कुख्यात चोर को यात्री के चुराए हुए उपरोक्त सामान को बरामद करते हुए गिरफ्तार किया गया और आगे की कार्यवाही हेतु GRP गोंदिया को सुपुर्द किया गया । GRP गोंदिया द्वारा उक्त आरोपी को पूर्व में दर्ज अपराध क्रमांक-07/23, धारा 379 IPC में संलग्न करते हुए आगे की कार्यवाही शुरू कर दी गई है । गोंदिया रेसुब पोस्ट प्रभारी विनोद तिवारी एवं बल सदस्यों और टास्क टीम की इस कार्यवाही से रेल्वे स्टेशन और ट्रेनों से यात्रियों के समान मोबाइल अन्य कीमती वस्तुओं को चोरी करने वाले चोरों में हड़कंप व्याप्त हो गया है।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief
Latest entries