किशोर कर ब्यूरोचीफ महासमुंद
हिन्दूत्व, राष्ट्रीयता का प्रतीक है- प्रबल प्रताप सिंह जूदेव
बसना में लगभग 300 से अधिक परिवारों की हुई ‘घर वापसी’

महासमुन्द(वायरलेस न्यूज) बसना में गुरुवार को ऑपरेशन घर वापसी के संयोजक प्रबल प्रताप सिंह जूदेव की उपस्थिति में लगभग 3 सौ से अधिक धर्म बदल चुके परिवारों ने अपने मूल धर्म हिंदू धर्म मे वापसी की. प्रबल प्रताप सिंह दिवंगत भाजपा नेता दिलीप सिंह जूदेव के पुत्र है, जो कि अपने पिता के ऑपरेशन घर वापसी कार्यक्रम को आगे बढ़ा रहे हैं.
यहां आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के तीसरे दिन कथा स्थल में घर वापसी कार्यक्रम संयोजक प्रबल प्रताप सिंह जूदेव, बुलंदशहर उत्तर प्रदेश के पंडित हिमांशु कृष्ण भारद्वाज के उपस्थिति में सैकड़ों लोगों की घर वापसी तांबे के पात्र में गंगा जल डाल कर चरण धुलवा कर करवाई गई.
दशहरा मैदान में कराये गए उक्त कार्यक्रम में हिंदू रीति रिवाज के साथ हवन पूजन, शुद्धिकरण कराया गया. स्व जूदेव के पुत्र प्रबल प्रताप सिंह द्वारा इन्हें हिन्दू धर्म अपनाने के लिए शपथ दिलाई गई,
प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने अपने संबोधन में कहा कि सर्वप्रथम श्रीमदभागवत कथा आयोजन समिति को कोटि कोटि नमन करता हूँ, जिन्होंने श्रीमदभागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह का भव्य आयोजन किया, आज इस कार्यक्रम के दौरान हमारे सनातन धर्म से जो अनेकों ग्रामों के लगभग 325 परिवारों के लोग बिछड़ गए थे उन्हें पुनः सनातन धर्म में वापसी कराया गया, इस दौरान प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने कहा कि मेरे पूजनीय पिता दिलीप सिंह जूदेव के नेतृत्व में जो यह घर वापसी अभियान की शुरुआत की गई थी, उसे हम सब मिलकर आगे बढा रहे हैं, हिन्दू बचाना, हिन्दू बनाना मंदिर बनाने से भी बहुत बड़ा कार्य है. हिन्दूत्व राष्ट्रीयता का प्रतीक है.
Author Profile

Latest entries
छत्तीसगढ़2025.04.18जिला सहकारी केंद्रीय बैंक बिलासपुर के कर्मचारियों के सेवा समाप्ति आदेश हाई कोर्ट ने किया निरस्त
Uncategorized2025.04.18कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस 16 अप्रैल पर विशेष … शिक्षण एवं शोध से संवरेगा पत्रकारिता विश्वविद्यालय – डॉ शाहिद अली
Uncategorized2025.04.18जेएनयू दिल्ली की तर्ज पर कुलपति छत्तीसगढ़ में नई प्रथा चालू कर शिक्षण संस्था को अखाड़ा बना रहे है, छत्तीसगढ़ के लोग यह बात कब समझेंगे की बाहरी लोग आकर उन्हीं के ऊपर रौब दिखा कर चले जाते हैं!
Uncategorized2025.04.17भारतीय जनता युवा मोर्चा 18 अप्रैल को नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर कांग्रेस भवन बिलासपुर का घेराव कर प्रदर्शन करेगी : निखिल केशरवानी