रायपुर (वायरलेस न्यूज) ऑपरेशन “यात्री सुरक्षा” के तहत्,मंडल टास्क टीम रेसुब रायपुर व स्थानीय पुलिस थाना गंज रायपुर के साथ एक आदतन आरोपी को चाकू के साथ गिरफ्तार कर धारा 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही
किया गया है।
श्री संजय कुमार गुप्ता, मंडल सुरक्षा आयुक्त रेसुब रायपुर के मार्ग दर्शन में आज दिनांक 20.01.2023 को समय 12.30 बजे रेसुब पोस्ट रायपुर प्रभारी एम.के. मुखर्जी के नेतृत्व मे मंडल टास्क टीम रायपुर प्रभारी उप नि ए जेड चौधरी, उप नि. एस थानापति, प्र.आ. व्ही सी बंजारे, आ.संदीप गिरी, आरक्षक देवेश सिंह और स्थानीय पुलिस थाना गंज रायपुर के सउपनि डी. के. शुक्ला, आ. 945 के. आलम व हमराह स्टाफ के साथ मुखबिर सूचना के आधार पर रेलवे स्टेशन रायपुर के एंट्री गेट नंबर 01 के पास एक व्यक्ति को स्टील की चाकू लेकर स्टेशन आने जानें वालों लोगों एवम यात्रियों को चाकू लहराकर डराते धमकाते हुए घेरा बंदी कर पकड़ा गया । पूछताछ करने पर अपना नाम- राजकुमार साहू, पिता- भूखऊ राम साहू, उम्र 45 साल, साकिन- वार्ड नं 34, सरस्वती नगर, चंडी चौक दुर्ग,थाना- कोतवाली, जिला- दुर्ग (छत्तीसगढ़ ) का निवासी बताया , आगे की पूछताछ में उसने बताया कि उसके विरद्ध पूर्वं मे GRPरायपुर मे चोरी का अपराध दर्ज है । लोहे की चाकू को उसके कब्जे से बरामद कर जप्त किया गया,उक्त आरोपी को पकड़कर स्थानीय पुलिस थाना गंज रायपुर लाया गया जिसके विरुद्ध स्थानीय पुलिस थाना गंज रायपुर द्वारा अपराध क्रमांक 42/2023 धारा 25,27 आर्म्स एक्ट ,दिनाँक 1 20.01.2023 को मामला पंजीबद्ध कर माननीय न्यायालय रायपुर के समक्ष पेश किया गया।
Author Profile

Latest entries
छत्तीसगढ़2025.04.18जिला सहकारी केंद्रीय बैंक बिलासपुर के कर्मचारियों के सेवा समाप्ति आदेश हाई कोर्ट ने किया निरस्त
Uncategorized2025.04.18कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस 16 अप्रैल पर विशेष … शिक्षण एवं शोध से संवरेगा पत्रकारिता विश्वविद्यालय – डॉ शाहिद अली
Uncategorized2025.04.18जेएनयू दिल्ली की तर्ज पर कुलपति छत्तीसगढ़ में नई प्रथा चालू कर शिक्षण संस्था को अखाड़ा बना रहे है, छत्तीसगढ़ के लोग यह बात कब समझेंगे की बाहरी लोग आकर उन्हीं के ऊपर रौब दिखा कर चले जाते हैं!
Uncategorized2025.04.17भारतीय जनता युवा मोर्चा 18 अप्रैल को नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर कांग्रेस भवन बिलासपुर का घेराव कर प्रदर्शन करेगी : निखिल केशरवानी