बिलासपुर (वायरलेस न्यूज) शहीद हेमू कलानी दिवस पर हेमू कॉलोनी चौक पर प्रातः 10:00 बजे हेमू कॉलोनी सांस्कृतिक मंडल बिलासपुर द्वारा बलिदान दिवस पर हेमू कॉलोनी चौक पर स्थिति कॉलोनी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पण कर श्रद्धांजलि दी गई गई कार्यक्रम की मुख्य अतिथि
श्रीमती ऋतु शैलेश पांडे विशिष्ट
अतिथि सिंधी सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष परमानंद बजाज पार्षद विजय यादव श्याम लालचंदानी भक्तकवर राम नगर सिंधी कॉलोनी
पूज्य पंचायत के अध्यक्ष हरीश भागवानी संचालन मोहन मदवानी व प्रकाश वहरानी द्वारा किया गया नानक खटूजा द्वारा देश भक्ति का गीत गाया अवसर पर सिंधु जन जागरण समिति के अध्यक्ष हरिकिशन गंगवानी सिंधु सेवा समिति के अध्यक्ष शत्रुघ्न जेसवानी व्यापार विहार व्यापारी संघ के अध्यक्ष मेघानी बृजलाल भोजवानी हुंदराज जैसवानी प्रभाकर मोटवानी हीरालाल सिंदारा किशोर गेमनानी हेमू नगर पंचायत के मोहन मोटवानी जीवन कुमार रोहरा देवीदास वाधवानी प्रकाश ग्वालानी जफर अली पार्षद संध्या तिवारी पूर्व सांसद गोविंद राम मिरी मनोज सरवानी मोहन बजाज गोपाल सिंधवानी अजय बजाज परमानंद गिडवानी परमानंद मोटवानी मनीष लाहौरानी हरपाल पारवानी मोहन शामनानी रमेश में हरचंदानी समाजसेवी नानक पंजवानी नरेन्द्र नागदेव झामन दास चेतानी आदि समाज के लोग उपस्थित थे समिति के हरिकिशन गंगवानी ने बताया कि भारत को विदेशी ताकतों से मुक्त कराने के लिए वीर सपूतों ने देश के लिए अपना बलिदान दिया उनमें से एक सिंधु समाज के लाडले 19 वर्षीय क्रांतिकारीअमर शहीद हेमू कॉलानी भी थे जो मात्र 19 वर्ष की उम्र में ब्रिटिश सरकार द्वारा आज से 80 वर्ष पूर्व 21 जनवरी 1943 को फांसी की सजा दी गई थी
हेमू कॉलोनी की 80 पुण्य तिथि थी
हर साल हेमू कॉलोनी की पुण्यतिथि पर 21 जनवरी को पुष्प अर्पण कर श्रद्धांजलि दी जाती है कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के अध्यक्ष खुशालदास वाधवानी मोहन मधवानी शेरा भैया प्रभाकर मोटवानी नानक खटूजा जय सिंघानी शामनानी आदि का सराहनीय योगदान रहा।
Author Profile

Latest entries
छत्तीसगढ़2025.04.18जिला सहकारी केंद्रीय बैंक बिलासपुर के कर्मचारियों के सेवा समाप्ति आदेश हाई कोर्ट ने किया निरस्त
Uncategorized2025.04.18कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस 16 अप्रैल पर विशेष … शिक्षण एवं शोध से संवरेगा पत्रकारिता विश्वविद्यालय – डॉ शाहिद अली
Uncategorized2025.04.18जेएनयू दिल्ली की तर्ज पर कुलपति छत्तीसगढ़ में नई प्रथा चालू कर शिक्षण संस्था को अखाड़ा बना रहे है, छत्तीसगढ़ के लोग यह बात कब समझेंगे की बाहरी लोग आकर उन्हीं के ऊपर रौब दिखा कर चले जाते हैं!
Uncategorized2025.04.17भारतीय जनता युवा मोर्चा 18 अप्रैल को नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर कांग्रेस भवन बिलासपुर का घेराव कर प्रदर्शन करेगी : निखिल केशरवानी