बिलासपुर (वायरलेस न्यूज) युवाओं में लोकप्रिय पटवारी कौशल यादव ने कल क्रिकेट मैच के तीसरे मैच का शुभारंभ किया। दयालबंद बिलासपुर में शहर की खेल संगठन संस्था यूथ विंग क्रिकेट कमेटी ने क्रिकेट मैच का आयोजन किया हुआ है।

प्रथम दिन शुभारंभ पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने किया। मैच के तीसरे दिन का शुभारंभ पटवारी कौशल यादव ने किया। जो कि एक सामाजिक संगठन के संयोजक भी है। बिलासपुर के युवाओं में उनकी लोकप्रियता देखते बनती है। कार्यक्रम में उनके साथ मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार असद अहमद जुंजानी और कांग्रेस नेता नीरज खटिक भी थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में संगठन के संस्थापक अतुल घोरे, अयोजकगण रोहित हंसराज, हितेन्द्र बोले, यश केसरी , ऋषभ गंगोत्री और संगठन के सभी युवा साथी उपस्थित थे। बता दें कि वैसे तो पटवारियों की हमेशा आलोचना ही होती है लेकिन पटवारी कौशल यादव ने जनता के बीच अपनी छवि एक सेवक की छवि बनाकर रखी हुई है। भू माफिया भले उसके पीछे पड़े रहें लेकिन जनता कभी नाराज़ नहीं रही उनसे। संकेत बता रहें हैं कि पटवारी कौशल यादव के कदम धीरे धीरे राजनीति की और बढ़ रहे हैं।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief
Latest entries