रायगढ़। मुखबिर की पुख्ता सूचना पर आज शनिवार को बड़े रामपुर बेरियर के पास घेराबंदी करके बाईक सवार एक युवक ढाई किलो गांजा की खेप बेचने के फिराक में कोतवाली पुलिस के हत्थे चढ़ गया।
कोतवाली थाने प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर श्री भागवत सिंह डहरिया को आज मुखबिर से पुख्ता सूचना मिली कि पुसौर क्षेत्र से कोई युवक गांजा की खेप लेकर आ रहा है। श्री डहरिया ने इसकी जानकारी नगर पुलिस अधीक्षक अविनाश सिंह और थाना प्रभारी कृष्णकांत सिंह को देते हुए जिले के पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के दिशा निर्देश में टीआई ने उपनिरीक्षक श्री डहरिया को उचित कार्यवाही के लिए थाने से हमराह प्रधान आरक्षक सुमन चौहान, आरक्षक जितेश्वर चौहान , आनंद निराला के टीम को भेजा था पुलिस टीम ने संदेही को हुलिए के आधार पर बड़े रामपुर बेरियर के पास एक युवक को संदेह के आधार पर उसके पास रखे गांजा और बाइक के साथ पकडा आरोपी ने पुलिस को बताया और गांजे को रायगढ़ बेचने के लिए आना बताया ।कोतवाली पुलिस ने बुलांकी धन गांव पुसौर निवासी राजेन्द्र पिता चोकलाल मालाकार उम्र 19 वर्ष के पास से ढाई किलो गांजा बरामद किया गया। जिसकी बाजार में कीमत करीब 30 हजार रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने तस्करी के आरोप में अवैध गांजा के साथ मादक पदार्थ के परिवहन में प्रयुक्त मोटर क्र. सीजी 13 यूडी 3897 को भी जब्त करके आरोपी के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट की धारा 20 बी के तहत जुर्म दर्ज कर लिया है।
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.10.15रोड मोबाइल मेडिकल वैन (RMMV) के माध्यम से शहडोल उपमंडलीय चिकित्सालय क्षेत्र में चिकित्सा सेवाओं की शुरुआत*
बिलासपुर2025.10.15रीजन के 5969 उपभोक्ताओं ने पीएम सूर्यघर योजना में अपना रजिस्ट्रेशन कराया 628 उपभोक्ताओं को मिला सब्सिडी का लाभ बिजली के बिल से जीरो बिजली बिल की ओर अग्रसर
छत्तीसगढ़2025.10.14क्वालिटी कॉन्सेप्ट्स के चैप्टर कन्वेंशन में जिंदल स्टील की टीम ने जीता गोल्ड अवार्ड
Uncategorized2025.10.14स्पर्श खंडेलवाल बने स्टेट लेवल ओपन चेस टूर्नामेंट के चैंपियन- जीती ट्रॉफी और 31 हजार रु.,दुर्ग के वी विराट अय्यर बने उपविजेता, तीसरे स्थान पर रहे बिलासपुर के संकल्प कश्यप