आज गीतानगर और कालीबाड़ी क्रिकेट टीम के बीच हुआ मैच, गीतानगर टीम ने जीता मैच
उत्कल नेता हरिबंधु नायक, भगवानू नायक,सदाशिव सोना ने चलाया बल्ला, पूर्व वर्ष पार्षद गोपाल सोनी और युवा नेता आशीष तांडी ने किया बालिंग।
खेल हो या कला उत्कल समाज सभी क्षेत्र में आगे, उत्कल समाज में प्रतिभा की भरमार – भगवानू
जानकी मंदिर क्रिकेट टीम, आयोजन समिति के अध्यक्ष चंदन दीप और उत्कल समाज ने किया शानदार आयोजन

रायपुर, छत्तीसगढ़, (वायरलेस न्यूज)दिनांक 26 जनवरी 2023। राजधानी के गॉस मेमोरियल मैदान में “महापौर कप” क्रिकेट प्रतियोगिता का शानदार आयोजन जानकी मंदिर क्रिकेट टीम, आयोजन समिति के अध्यक्ष चंदन दीप, सामाजिक कार्यकर्ता शरीफ “हिंदू” एवं उत्कल समाज के सहयोग से किया गया है। इसी कड़ी में आज गीतानगर क्रिकेट टीम और कालीबाड़ी क्रिकेट टीम के बीच रोमांचक मैच हुआ जिसमें गीतानगर क्रिकेट टीम की जीत हुई। उत्कल खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए आज उत्कल समाज के नेता आनंद तांडिया, हरिबंधू नायक, पूर्व पार्षद गोपाल सोना, अधिवक्ता भगवानू नायक, गोपाल बाघ, रसानंद दीप, बैकुंठ सोना, सत्या तांडी, आशीष तांडी, सदाशिव सोना, शरद जाल, संतोष सोनी, भागीरथी नायक, रोहित तांडी, संतोष क्षत्री आदि गॉस मेमोरियल मैदान पहुंचे उनसे हाथ मिलाकर परिचय लिए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ नेता हरिबंधु नायक, भगवानू नायक और सदाशिव सोना ने बल्ला चलाया वहीं पूर्व पार्षद गोपाल सोना और युवा नेता आशीष तांडी ने बालिंग की । इस दौरान उत्कल नेता भगवानू नायक ने राजधानी के हृदय स्थल गॉस मेमोरियल मैदान में समाज के खिलाड़ियों को बेहतरीन अवसर प्रदान के लिए “महापौर कप” क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजन के लिए जानकी मंदिर क्रिकेट टीम और आयोजन अध्यक्ष चंदन दीप की प्रशंसा करते हुए कहा उत्कल समाज में प्रतिभा की भरमार है चाहे कला का क्षेत्र हो या फिर खेल का क्षेत्र हो उत्कल समाज सभी क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन कर सकता है बस उसे एक बेहतर प्लेटफार्म की आवश्यकता है। आज हमारे समाज के युवा गॉस मेमोरियल मैदान में खेल रहे है यही लगन रहा तो आने वाले दिनों में शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में छत्तीसगढ़ की ओर से खेलेंगे और छत्तीसगढ़ का नाम देश में रोशन करने में अपना योगदान देंगे।
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.04.05क्रिकेटर परमत्मा पांडे ने मेलबर्न में चल रहे VTCA 1st XI रॉय शील्ड टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर शहर का मान बढ़ाया
Uncategorized2025.04.04*पांबन ब्रिज में दिखती है देश की बुलंदी*के अन्नामलाई अध्यक्ष, भाजपा तमिलनाडु The Country’s Glory Shines Through the Pamban Bridge*
Uncategorized2025.04.04*एनटीपीसी तलईपल्ली ने 46% वृद्धि के साथ 1.1 करोड़ टन कोयला उत्पादन कर रचा नया कीर्तिमान*
Uncategorized2025.04.03महामाया मन्दिर ट्रस्ट के उपाध्यक्ष सतीश शर्मा ने गिरफ्तारी से बचने सेशन कोर्ट में लगाया अग्रिम जमानत याचिका, हुआ खारिज