बिलासपुर- (वायरलेस न्यूज) नव पदस्थ एसपी संतोष सिंह ने साफ कर दिया कि बिलासपुर जिले में गुंडा त्तवों के बीच पुलिस का खौफ दिखेगा और आम आदमी को पीसफुल माहौल देंगे,कोयला ,गुंडे बदमाश के खिलाफ कार्यवाई की जाएगी ट्रैफिक को लेकर संयुक्त प्लान बनाया जाएगा, ट्रैफिक के चालान से दुर्घटना पर लगाम लगती है , लोगो को सुधारने का ट्रैफिक को सुधारने का चालान एक तरीका है, नक्सल इलाके के अनुभव को साझा करते हुए एसपी संतोष सिंह ने कहा कि वंहा विकास के लिए पुलिस की मजबूती जरूरी है सरकारी काम काज और विकास को पुलिस नक्सल इलाकों में पहुंचाने में खास मदद करती पुलिस की मदद से ही नक्सल इलाके में विकास मजबूत हुआ है वंहा लोगो का विश्वास जीता है पहले बड़ी घटनाएं होती थी विकास से इस पर रोक लगी है, नए एसपी ने नशे के खिलाफ भी अभियान चलाने की बात कही है उनका मानना है कि नशे की वजह से अपराध बढ़ रहे है, नए एसपी का मानना है कि थानों में लोगो की शिकायत सुनी जानी चाहिए किसी भी थाने में इस तरह की शिकायत आई तो उसे गंभीरता से लिया जाएगा, थानों लोगो के साथ अच्छा व्यवहार नही करने वालो को नही छोड़ा जाएगा उन पर कार्यवाई होगी।तो उन्होंने कहा कि दोनो जगह की अलग अलग चुनौतियां है। नक्सल क्षेत्र में पुलिस के सामने जीवन मृत्यु का सवाल रहता है। ऐसे चार जिलों में काम करने का अवसर मिला काफी मुश्किल हालात थे। लेकिन धीरे धीरे हालात बदल रहे है, लगातार बेहतर काम हो रहे है, पहली बहुत इनकाउंटर्स होते थे जिसमे नक्सली तो मारे हो जाते थे पुलिस के जवान भी शाहिद होते थे। लेकिन उस क्षेत्र में विकास हुआ है और सरकार की योजनाएं लोगों तक पहुंच रही है। जिससे स्थिति बेहतर हो रही है। दोनों काम में पुलिस का महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। विकास के काम में लगे लोगों को सुरक्षा देना पड़ता है और योजनाओं को आम आदमी तक पहुंचने वालो को भी सुरक्षा देनी पड़ती है। मैदानी क्षेत्र में मर्डर, गैंगवार, ड्रग्स, डीजल चोरी, कोयला चोरी, कबाड़ चोरी जैसी समस्या रहती है।
इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर राजेंद्र जायसवाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राहुल देव शर्मा, सीएसपी कोतवाली पूजा कुमार, सिविल लाइंस सीएसपी संदीप पटेल, हेड क़्वाटर डीएसपी राजेश श्रीवास्तव सहित अधिकारी मौजूद रहे।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief