*1. अपराध संख्या-* 16/2023 U/S 20(b) एनडीपीएस एक्ट

2.बरामद तथा जप्त संपत्ति का मूल्य* 01काला रंग के पिट्ठू बैग में 03पैकेट में 05 किलो 400 ग्राम, दूसरे काले रंग के पिट्ठू बैग मे 03 पैकेट 04 किलो 400 ग्राम दोनों पिट्ठू बैग मे कुल 09किलो 800 ग्राम गांजा मूल्य ₹98,000/- ₹

3. गिरफ्तार व्यक्ति का नाम और पता:-महेंद्र साहू पिता- गनेश साहू उम्र -32 वर्ष निवासी- वार्ड न.-09 तोरा मोहल्ला के पास वांसाकला नंदराई जिला – दमोह (म. प्र.)

4. घटना का संक्षिप्त विवरण दिनांक प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त रेलवे सुरक्षा बल बिलासपुर श्री ए. एन. सिन्हा तथा वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त रेलवे सुरक्षा बल बिलासपुर श्री दिनेश कुमार तोमर सर के निर्देशन में नशे के सौदागरों के विरुद्ध कार्रवाई- धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे ऑपरेशन-नारकोस अभियान के क्रम में निरीक्षक भास्कर सोनी तथा प्रभारी टास्क टीम उ. नि. कुलदीप सिंह के नेतृत्व में दिनांक 06/02/23 साथ स्टाफ,आरपीएफ बिलासपुर Asi- एस आर जांगड़े तथा प्र. आ. रमेश कुमार प्र.आ. सत्यम सरकार द्वारा रेलवे स्टेशन बिलासपुर में गश्त के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर प्लेटफार्म नंबर 03 के हावडा छोर पर मिला एक संदिग्ध व्यक्ति नाम व पता- *महेन्द्र साहू पिता-गनेश साहू उम्र -32 वर्ष निवासी- वार्ड न.-09 तोरा मोहल्ला के पास वांसाकला नंदराई , मगरपारा बिलासपुर जिला- दमोह (म. प्र.)

  • के पास से 02 काले रंग के पिट्ठू बैग में 06पैकेट में कुल 09 किलो 800 ग्राम गांजा मूल्य लगभग 98,000 ₹ के साथ रंगे हाथ समय लगभग 09:30 बजे पकड़ा गया जिसे एनडीपीएस एक्ट में दर्शाए गए प्रावधानों के अनुरूप कार्रवाई पूर्ण कर जीआरपी थाना बिलासपुर को मय कार्यवाही आरोपी महेन्द्र साहू को सुपुर्द किया गया जिसके विरुद्ध अपराध संख्य-16/23 U/S 20(b) एनडीपीएस एक्ट दिनांक -06/02/23पंजीकृत किया गया तथा अभियुक्त को दिनांक 07/02/23 को माननीय न्यायालय बिलासपुर के समक्ष प्रस्तुत किया गया