छत्रपति शिवाजी जयंती पर निकलेगी शोभा यात्रा

बिलासपुर (वायरलेस न्यूज) जिला मराठा समाज बिलासपुर के तत्वाधान में छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती 19 फ़रवरी को धुमधाम से मनाई जाएगी ।
समाज के अध्यक्ष श्री शशांक चौहान ने बताया कि प्रातः 8 बजे बृहस्पति बाजार स्थित छत्रपति शिवाजी की मुर्ति पर माल्यार्पण , आरती, उद्बोधन प्रसाद वितरण 9बजे टाउन हॉल स्थित मुर्ति पर माल्यार्पण उसके के पश्चात आई तुलजा भवानी मंदिर स्थित शिवाजी की मुर्ति पर माल्यार्पण उद्बोधन का कार्यक्रम होगा. सुबह 10 से 2 बजे तक रायपुर के वी वाई हॉस्पिटल के डॉ एवं उनकी पुरी टीम के द्वारा निशुल्क स्वास्थ शिविर का जाच आई तुलजा भवानी मंदिर में किया जाएगा जिसमें सभी मराठा बंधुओं का निशुल्क जाच किया जायेगा। शाम 5 बजे खाटु श्याम मंदिर से शोभा यात्रा निकाली जाएगी शोभा यात्रा में शिवाजी महाराज एवं जिजा माता की जिवंत झांकी, ढोल ताशा धुमाल के साथ प्रारंभ होगी, युवक-युवतियों हाथों में तलवार लिए शक्ति प्रदर्शन करते हुए निकलेंगे, मराठा महिलाएं भगवा रंग की साड़ी मराठी वेशभूषा में चलेंगी, मराठा युवा कुर्ता पैजामा और भगवा पगड़ी में दिखेंगे, शोभा यात्रा रात्रि 9 बजे आई तुलजा भवानी मंदिर मे पहुंचेगी यहां पर आम सभा होगी, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शहर विधायक शैलेश पांडे जी होंगे विशिष्ट अतिथि प्रदेश अध्यक्ष श्री अरूण घाडगे जी एवं पार्षद श्री राजेश सिंह ठाकुर जी, पार्षद श्रद्धा जैन जी होंगे कार्यक्रम की अध्यक्षता मराठा समाज के अध्यक्ष शशांक चौहान करेंगे सभा पश्च्यात भोजन की व्यवस्था की गई है कार्यक्रम को सफल बनाने में समाज के पदाधिकारी शशांक चौहान, प्रणय बाकरे , हर्षवर्धन भोषले,भगवंत शिंदे जिवन भोसले, ईश्वर मगर, योगेश भोसले विशाल गायकवाड़ राजु राव मराठा गोल्डी भोषले विक्रम बाकरे शुशांक वैध आशिष कापसे प्रभात भोसले काशी गाढे जिजा माता महिला मंडल से भारती कदम सुनिता वासिंग प्रेरणा घाडगे मिनू भोसले मोनिका भोसले प्रीति कदम आस्था बाकरे रिता सेलार सरिता सदाफले पुजा ठाकरे रानी जाधव एवं समस्त पदाधिकारी युवा सेना से पंकज घाडगे राज बाकरे गौरव शालुंके पारश शिंदे आकाश शिंदे बाला भोसले बादल बाकरे मयंक हमेल देवेन्द्र भोसले भावेश पवार एवं समस्त युवक-युवतियां पदाधिकारी गण आदि जुटे हुए हैं।
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.10.15रोड मोबाइल मेडिकल वैन (RMMV) के माध्यम से शहडोल उपमंडलीय चिकित्सालय क्षेत्र में चिकित्सा सेवाओं की शुरुआत*
बिलासपुर2025.10.15रीजन के 5969 उपभोक्ताओं ने पीएम सूर्यघर योजना में अपना रजिस्ट्रेशन कराया 628 उपभोक्ताओं को मिला सब्सिडी का लाभ बिजली के बिल से जीरो बिजली बिल की ओर अग्रसर
छत्तीसगढ़2025.10.14क्वालिटी कॉन्सेप्ट्स के चैप्टर कन्वेंशन में जिंदल स्टील की टीम ने जीता गोल्ड अवार्ड
Uncategorized2025.10.14स्पर्श खंडेलवाल बने स्टेट लेवल ओपन चेस टूर्नामेंट के चैंपियन- जीती ट्रॉफी और 31 हजार रु.,दुर्ग के वी विराट अय्यर बने उपविजेता, तीसरे स्थान पर रहे बिलासपुर के संकल्प कश्यप