भाजपा नेताओं की हत्या के विरोध में मस्तूरी में चक्काजाम डॉक्टर बांधी के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में शामिल हुए भाजपा कार्यकर्ता
बिलासपुर।(वायरलेस न्यूज) भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ के आह्वान पर आज पूरे प्रदेश के 400 से ज्यादा जगहों और 78 विधानसभा क्षेत्रों में भारतीय जनता पार्टी ने चक्का जाम कर भूपेश सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया इसी तारतम्य में मस्तूरी विधानसभा के जोंधरा चौक पर मस्तूरी विधायक व उप नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर कृष्णमूर्ति बांधी ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ भूपेश सरकार के खिलाफ जमकर हल्ला बोला और भूपेश बघेल मुर्दाबाद भूपेश बघेल होश में आओ भूपेश बघेल टारगेट किलिंग बंद करो जैसे नारों के साथ राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा बता दें कि
छत्तीसगढ़ के बस्तर में अभी कुछ दिनों पहले बस्तर में भाजपा नेताओं की हत्या(BJP Leader Murder Case) कर दी गई थी। इसे लेकर छत्तीसगढ़ के पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा(Ashok Juneja) ने एनआईए को पत्र लिखा है। डीजीपी ने एनआईए के महानिदेशक को पत्र लिखकर बस्तर में हुई तीन जनप्रतिनिधियों की हत्या की जांच की मांग की है।
BJP नेताओं की ह्त्या का मामला: 400 से ज्यादा जगहों पर भाजपा का चक्काजाम, 78 विधानसभा क्षेत्रों में विरोध प्रदर्शन
BJP Leader Murder Case: छत्तीसगढ़ भारतीय जनता पार्टी शुक्रवार को पूरे प्रदेश में विरोध प्रदर्शन कर रही है। भाजपा पार्टी के हर बड़े नेताओं को प्रमुख विधानसभाओं की जिम्मेदारी सौंपी गई थीं। भाजपा नेताओं के ह्त्या के विरोध में 400 से ज्यादा जगहों पर प्रदर्शन किया गया है।
जिसमे मस्तूरी में डाक्टर कृष्णमुर्ति बांधी मस्तूरी जोंधरा चौंक पर प्रदर्शन किया
400 से ज्यादा जगहों पर भाजपा का चक्काजाम
इसके विरोध में बीते गुरूवार को जगदलपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया। अब आज शुक्रवार को पूरे छत्तीसगढ़ में 2 बजे से भाजपा कार्यकर्ता प्रदेशव्यापी चक्काजाम कर रहे है। ताकि सरकार को जगाया जा सके। लोगों की जान की रक्षा किया जा सके।
400 से ज्यादा जगहों पर हो रहा है प्रदर्शन
जानकारी के अनुसार, छत्तीसगढ़ भारतीय जनता पार्टी शुक्रवार को पूरे प्रदेश में विरोध प्रदर्शन(BJP Leader Murder Case) कर रही है। भाजपा पार्टी के हर बड़े नेताओं को प्रमुख विधानसभाओं की जिम्मेदारी सौंपी गई हैं। भाजपा नेताओं के ह्त्या के विरोध में 400 से ज्यादा जगहों पर प्रदर्शन किया जा रहा है। भाजपा नेता प्रदेश की 78 विधानसभा क्षेत्रों में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। जानकारी के लिए बता दें कि पिछले कुछ दिनों में बस्तर में लगातार नक्सल हिंसा में भाजपा नेता मारे(BJP Leader Murder Case) गए। अब भाजपा इन घटनाओं का विरोध बड़े स्तर पर कर रही है।
यह लोग रहे शामिल यह लोग हुए शामिल
आज चक्काजाम के दौरान मस्तूरी विधानसभा के पांचों मंडल अध्यक्ष महामंत्री महिला ,मोर्चा प्रकोष्ठ विधायक प्रतिनिधि सांसद प्रतिनिधि सहित बड़ी संख्या में सभी मोर्चा और प्रकोष्ठ के भाजपा कार्यकर्ता शामिल रहे
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.10.15रोड मोबाइल मेडिकल वैन (RMMV) के माध्यम से शहडोल उपमंडलीय चिकित्सालय क्षेत्र में चिकित्सा सेवाओं की शुरुआत*
बिलासपुर2025.10.15रीजन के 5969 उपभोक्ताओं ने पीएम सूर्यघर योजना में अपना रजिस्ट्रेशन कराया 628 उपभोक्ताओं को मिला सब्सिडी का लाभ बिजली के बिल से जीरो बिजली बिल की ओर अग्रसर
छत्तीसगढ़2025.10.14क्वालिटी कॉन्सेप्ट्स के चैप्टर कन्वेंशन में जिंदल स्टील की टीम ने जीता गोल्ड अवार्ड
Uncategorized2025.10.14स्पर्श खंडेलवाल बने स्टेट लेवल ओपन चेस टूर्नामेंट के चैंपियन- जीती ट्रॉफी और 31 हजार रु.,दुर्ग के वी विराट अय्यर बने उपविजेता, तीसरे स्थान पर रहे बिलासपुर के संकल्प कश्यप