बिलासपुर (वायरलेस न्यूज़) । काव्य भारती संस्था के संस्थापक विख्यात संगीत साधक दादा मनीष दत्त जी की प्रथम पुण्य तिथि 21 फ़रवरी दिन रविवार को स्मरण दिवस के रूप में मनाई जावेगी ।
उक्त जानकारी देते हुये संस्था के अध्यक्ष,पूर्व विधायक चन्द्र प्रकाश बाजपेयी की अध्यक्षता में आज उनके निवास 27 खोली विकास नगर में संस्था के प्रमुख जनो की उपस्थिति में सम्पन्न हुई । बैठक में निर्णय लिया गया की बसंत पंचमी संस्था के सदस्य अपने अपने घरों में मनाएँगे सामूहिक रूप से दादा की पुण्य तिथि 21 फ़रवरी को सुबह 10-00 बजे माँ सरस्वती पूजन हवन उपरांत उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके शिष्यों द्वारा उनके प्रिय गीतों का गायन,बसंत गीतों का गायन,स्मरण उद्बोधन होगा ।
अंत में दादा की परम्परा अनुसार संस्था के सदस्यों का वार्षिक सह भोज भी होगा ।
संस्था के सचिव वरिष्ट साहित्यकार,कवि डॉक्टर विजय सिन्हा द्वारा रचित “छत्तीसगढ़ी लोकगाथा समग्र” का विमोचन शीघ्र किराए जाने का निर्णय लिया गया ।बैठक में संस्था के पदाधिकारी सर्वश्री चन्द्र प्रकाश बाजपेयी,डॉ विजय सिन्हा,डॉ सोम यादव,सुशील दत्त,प्रभात मिश्रा,राजेश अग्रवाल,डॉ किरण बाजपेयी,भारती भट्टाचार्य,रत्ना मिश्रा,डॉ उषा किरण बाजपेयी,उर्मिला श्रीवास्तव,सविता कुशवाहा,चन्द्र शेखर बाजपेयी,गौरव गुलहरे,योगेन्द्र कुमार साहू,आदित्य सोनी,निवेदिता सरकार,अक्षय जैन,केशव बाजपेयी,माया शर्मा,सोमनाथ शर्मा,मनहरन पुरी गोस्वामी उपस्थित रहे ।
बैठक के अंत में विख्यात कठपुतली कलाकार नीलिमा मोइत्रा को उनके निधन पर दो मिनट मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।
प्रति,दैनिक पत्रकार महोदय प्रकाश हेतु
(गौरव गुलहरे कार्यालय सचिव )
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.04.30भिलाई निवासी हामिद हुसैन को फर्जी टी टी बन अवैध वसूली करते जीआरपी ने सारनाथ ट्रेन से पकड़ा
Uncategorized2025.04.302025 में अब तक नागपुर मण्डल अंतर्गत Man Run Over के कुल—89 मामले, जो कि मानव जीवन के लिए गंभीर चिंता का विषय, सघन समझाईश् / जागरुकता अभियान
Uncategorized2025.04.29एनटीपीसी कोरबा और नगर निगम कोरबा के बीच तृतीयक सीवेज जल शोधन संयंत्र की स्थापना के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर
छत्तीसगढ़2025.04.29करोड़ों रुपए गबन के मामले में सी ई, एस ई छ.ग.स्टेट पावर लि. अंबिकापुर एवं ठेकेदार प्रभोजत सिंह भल्ला के विरुद्ध हुआ एफआईआर न्यायालय के आदेश के बाद दर्ज हुआ अपराध मामला करोड़ों रुपए के घोटाले का