“विजेता टीम में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर के खिलाड़ी ईशान भटनागर शामिल”
बिलासपुर: (वायरलेस न्यूज 28 फरवरी’ 2023)
भारत ने बैडमिंटन एशिया मिक्स्ड चैंपियनशिप 2023 में अपना पहला पदक हासिल करके इतिहास रच दिया । यूएई दुबई में बैडमिंटन एशिया मिक्स्ड चैंपियनशिप 2023 जिसे टोंग युन काई कप 2023 भी कहा जाता है, जिसका आधिकारिक और प्रायोजित शीर्षक ब्लू ओशन बैडमिंटन एशिया मिक्स चैंपियनशिप दुबई 2023 का तीसरा संस्करण फरवरी 2023 में आयोजित किया गया । यह एशिया में सर्वश्रेष्ठ मिक्स्ड नेशनल बैडमिंटन टीमों की ताजपोशी के लिए एक महाद्वीपीय बैडमिंटन टूर्नामेंट है । भारत पहली बार इस चैंपियनशिप के सेमीफायनल तक पहुंचा तथा कांस्य पदक हासिल किया । इस जीत के साथ भारत ने सुदीरमन कप 2023 में सीधा प्रवेश किया है जो इस साल के अंत में चीन में आयोजित किया जाएगा । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर के खिलाड़ी ईशान भटनागर, जो कि टिकट कलेक्टर सह कामर्शियल क्लर्क के पद पर कार्यरत है, ने मिक्स्ड डबल मैच में गोवा की तनिशा क्रासटो की जोड़ी के साथ खेलते हुए संयुक्त अरब अमीरात के भरथ तथा नायोनिका की जोड़ी पर विजय हासिल किया । भारत की इस जीत में ईशान भटनागर का महत्वपूर्ण योगदान है जिसके कारण भारत पहली बार इस चैम्पियनशिप में किसी भी पदक को जीतने में सफल रहा है । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे परिवार के सभी सदस्य ईशान की इस उपलब्धि पर गौरवान्वित हैं । महाप्रबंधक, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने ईशान को शुभकामनाएँ प्रेषित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य तथा और भी अच्छे प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया है ।
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.04.29एनटीपीसी कोरबा और नगर निगम कोरबा के बीच तृतीयक सीवेज जल शोधन संयंत्र की स्थापना के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर
छत्तीसगढ़2025.04.29करोड़ों रुपए गबन के मामले में सी ई, एस ई छ.ग.स्टेट पावर लि. अंबिकापुर एवं ठेकेदार प्रभोजत सिंह भल्ला के विरुद्ध हुआ एफआईआर न्यायालय के आदेश के बाद दर्ज हुआ अपराध मामला करोड़ों रुपए के घोटाले का
Uncategorized2025.04.29पीएम आवास निर्माण में रायगढ़ ने मारी बाजी* *पूरे प्रदेश में बना नंबर वन जिला* *रिकॉर्ड समय में 14,541 आवास पूर्ण, मिशन मोड में हुआ कार्य*
Uncategorized2025.04.29गोंदिया स्टेशन में रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर को नई रफ्तार: तीसरी लाइन परियोजना और यार्ड रिमॉडलिंग से संचालन क्षमता में सुधार की दिशा में उल्लेखनीय कदम