रायगढ़। दिनांक 07.02.2021 को थाना लैलूंगा में आवेदक रामप्रसाद राठिया पिता स्व. आशाराम राठिया (63 साल) ग्राम सागरपानी थाना उपस्थित आकर अज्ञात व्यक्ति द्वारा टीएम कार्ड से फर्जी तरीके से ₹75,000 निकाल लिये जाने के संबंध में एक लिखित आवेदन पत्र पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया ।
रिपोर्टकर्ता ने बताया कि इसका पासबुक खाता अपेक्स बैंक पत्थलगांव में है जिसमें झगरपुर धान मंडी धान विक्रय की राशि छ0ग0 राज्य सहकारी बैंक मर्यादित शाखा पत्थलगांव अपेक्स बैंक में जाता है । इसके पट्टे खाते में झगरपुर से मोन्टा सेठ व लारीपानी से दीपक सेठ के द्वारा भी धान बेचा जाता है । दिनांक 06/02/2021 को दीपक सेठ के साथ पत्थलगांव अपना पैसा निकालने के लिये गया था तो इसे जानकारी हुआ कि खाते में पैसा नहीं है कोई अज्ञात व्यक्ति एटीएम कार्ड द्वारा पैसा निकाल लिया है । इसके पास न इसके घरवालो के पास एटीएम कार्ड नहीं है , तत्काल बैंक अधिकारी से कहकर एटीएम कार्ड को बंद कराया । अज्ञात व्यक्ति द्वारा ब्लाक आफिस लैलूंगा के पास एटीएम से 28 जनवरी से 02 फरवरी तक कुल 75,000 रूपये निकाल लिया है । थाना लैलूंगा में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 420 भादवि दर्ज कर विवेचना में लिया गया है ।
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.08.01कोतरारोड़ और पुसोर पुलिस की शराब तस्करी पर कार्रवाई
Uncategorized2025.08.01आरपीएफ ने राधे कंप्यूटर स्टेडियम रोड में मारा छापा हजारो की 15 नग रेलवे ई टिकट बनाते एक युवक को किया गिरफ्तार
Uncategorized2025.08.01मुख्यमंत्री ने उड़िया समाज की सांस्कृतिक परंपरा ‘नुवाखाई’ को मान्यता देकर छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक विविधता को सम्मानित किया : पुरन्दर मिश्रा नुवाखाई (ऋषि पंचमी) पर्व के अवसर पर स्थानीय अवकाश घोषित पर विधायक पुरन्दर ने मुख्यमंत्री का आभार जताया
Uncategorized2025.08.01छत्तीसगढ़ राज्य विधिज्ञ परिषद के निर्वाचन हेतु नामांकन फार्म जमा करने की प्रकिया प्रारंभ*