रायगढ़ (अनिल आहूजा वायरलेस न्यूज़) शहर के सबसे बडे पब्लिक ट्रांसपोर्टर वासुदेव बस सर्विस ने ओडिशा के झारसुगडा से वाराणसी तक सीधी बस सेवा की शुरुआत बीते 1 फरवरी से कर दी है। बस चालक घनश्याम सिंह ने बताया कि रोजाना अपरान्ह 2 बजे बस झारसुगडा से रवाना होती है और लवाकेरा , सुंदरगढ, कुनकुरी, तपकरा, अंबिकापुर होकर रेणुकुट के रास्ते अगले दिन प्रात: 4 बजे बनारस पंहुचती है। इस रुट से महज 14 घंटे मे यात्रा पूरी हो जाती है। बनारस से झारसुगडा के लिए बस रोजाना शायं 6 बजे प्रस्थान करती है। ऐसे वक्त मे जब ट्रेन सेवा तकरीबन बंद है तब श्राद्ध व तर्पण के अलावा काशी तीर्थाटन संबंधी ओडिशा के यात्रियों को वासुदेव बस सर्विस की झारसुगडा – बनारस नियमित बस सेवा ने बडी राहत व सुविधा प्रदान की है। उल्लेखनीय है कि रायगढ़ से बनारस तक नियमित बस सेवा भी वासुदेव बस सर्विस के द्वारा वर्षों से निर्बाध संचालित हो रही है। शहर के केवडाबाडी बस स्टैण्ड से अपरान्ह 1:30 बजे बनारस के लिए बस रवाना होती है और सुबह 4 बजे बनारस पंहुचती है। अब वासुदेव बस की खिफायती और लग्जरी बस सेवा का लाभ ओडिशा के यात्रियों को भी मिलने लगा है।
Author Profile
Latest entries
Uncategorized2026.01.22सामाजिक उत्तरदायित्व की मिसाल* *राज्यपाल श्री डेका ने कोपलवाणी चाइल्ड वेलफेयर आर्गेनाइजेशन को दिया 2 लाख रूपए का निजी अनुदान*
Uncategorized2026.01.22राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2026 पर जशपुर को राज्य स्तरीय सम्मान* *कलेक्टर श्री रोहित व्यास होंगे सम्मानित* *निर्वाचन में तकनीक के प्रभावी उपयोग से जशपुर बना श्रेष्ठ निर्वाचन जिला*
Uncategorized2026.01.22लाइन परिचारकों के मानदेय में बड़ा इजाफा, अब पेट्रोल भत्ता भी मिलेगा* – मानदेय में लगभग 33 प्रतिशत की बढ़ोतरी, अब मिलेंगे 19,366 रुपए प्रतिमाह लाइन परिचारकों की आय बढ़ी, मानदेय में 4,721 रुपए की बढ़ोतरी
Uncategorized2026.01.22एनटीपीसी सीपत की संगवारी महिला समिति द्वारा 15 शासकीय प्राथमिक शालाओं के 1492 विद्यार्थियों को स्वेटर वितरण*


