रायगढ़ (अनिल आहूजा वायरलेस न्यूज़) शहर के सबसे बडे पब्लिक ट्रांसपोर्टर वासुदेव बस सर्विस ने ओडिशा के झारसुगडा से वाराणसी तक सीधी बस सेवा की शुरुआत बीते 1 फरवरी से कर दी है। बस चालक घनश्याम सिंह ने बताया कि रोजाना अपरान्ह 2 बजे बस झारसुगडा से रवाना होती है और लवाकेरा , सुंदरगढ, कुनकुरी, तपकरा, अंबिकापुर होकर रेणुकुट के रास्ते अगले दिन प्रात: 4 बजे बनारस पंहुचती है। इस रुट से महज 14 घंटे मे यात्रा पूरी हो जाती है। बनारस से झारसुगडा के लिए बस रोजाना शायं 6 बजे प्रस्थान करती है। ऐसे वक्त मे जब ट्रेन सेवा तकरीबन बंद है तब श्राद्ध व तर्पण के अलावा काशी तीर्थाटन संबंधी ओडिशा के यात्रियों को वासुदेव बस सर्विस की झारसुगडा – बनारस नियमित बस सेवा ने बडी राहत व सुविधा प्रदान की है। उल्लेखनीय है कि रायगढ़ से बनारस तक नियमित बस सेवा भी वासुदेव बस सर्विस के द्वारा वर्षों से निर्बाध संचालित हो रही है। शहर के केवडाबाडी बस स्टैण्ड से अपरान्ह 1:30 बजे बनारस के लिए बस रवाना होती है और सुबह 4 बजे बनारस पंहुचती है। अब वासुदेव बस की खिफायती और लग्जरी बस सेवा का लाभ ओडिशा के यात्रियों को भी मिलने लगा है।
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.08.02वर्षा ऋतु जनित बीमारियों, संक्रमण की रोकथाम एवं जन-सामान्य को सुरक्षित खाद्य उपलब्ध कराये जाने खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग प्रतिबद्ध
Uncategorized2025.08.02दंडकारण्य में श्रीराम का वनवास कई मायनों में महत्वपूर्ण* *- डॉ शाहिद अली*
Uncategorized2025.08.01कोतरारोड़ और पुसोर पुलिस की शराब तस्करी पर कार्रवाई
Uncategorized2025.08.01आरपीएफ ने राधे कंप्यूटर स्टेडियम रोड में मारा छापा हजारो की 15 नग रेलवे ई टिकट बनाते एक युवक को किया गिरफ्तार