श्री हरिहर क्षेत्र केदार द्वीप मदकू में नौका दौड़, हनुमान चालीसा और सुंदर काण्ड पाठ के साथ मना हनुमान प्रकटोत्सव
सरगांव – (वायरलेस न्यूज) श्री हरिहर क्षेत्र केदार द्वीप मदकू में श्री हनुमान प्रकटोत्सव समारोह में नौका दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। नौका दौड़ का आयोजन सदानीरा शिवनाथ की धारा किया गया। नौका दौड़ में शिवनाथ नदी के तटवर्तीय ग्राम बड़ियाडीह,लमती (गोढ़ी) सांवतपुर के 22 टोलियों के द्वारा सहभागिता दी गई।एक किलोमीटर की दूरी पर आयोजित नौका दौड़ में प्रथम स्थान पर धरमलाल निषाद एवं साथी द्वितीय स्थान पर रामकुमार निषाद एवं साथी तृतीय स्थान पर दीनूराम एवं साथी रहे। सामाजिक कार्यकर्ता शांताराम जी, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती अम्बालिका साहू एवं प्रदीप देशपांडेय के द्वारा प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को क्रमशः इक्कीस सौ,ग्यारह सौ,सात सौ एक रूपये एवं श्री हरिहर क्षेत्र केदार द्वीप सेवा समिति के पदाधिकारियों के द्वारा सभी प्रतिभागियों को तीन-तीन सौ रूपये सांत्वना पुरस्कार के रूप में नगद प्रदान किया गया।
श्री हनुमान प्रकटोत्सव समारोह में द्वीप परिसर में स्थित प्राचीन श्री हनुमान मंदिर में पूजन, सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ, सामुहिक सुन्दरकाण्ड पाठ, आरती के पश्चात प्रसाद वितरण एवं भण्डारा का आयोजन किया गया। उक्त आयोजन में प्रदीप शर्मा, जीवन लाल कौशिक, राममनोहर दुबे, मनीष मिश्रा, भगवती प्रसाद मिश्र, मनीष अग्रवाल, अनिल वर्मा, प्रभात पाण्डेय,विजय सिंह, प्रदीप शुक्ला, प्रमोद दुबे,परस साहू,संजय सिंह,सुरेश साहू, मनीष साहू, कमलेश अग्रवाल, मिंटू हुरा, नेतराम सोनवानी सहित बड़ी संख्या में आसपास के गांवों के ग्रामीण सम्मिलित हुए।
Author Profile

Latest entries
छत्तीसगढ़2025.04.16चीफ इंजीनियर एवं सुपरिंटेंडेंट इंजीनियर छत्तीसगढ़ स्टेट पावर लि. अंबिकापुर साहित ठेकेदार प्रभोजत सिंह भल्ला के विरुद्ध अपराध पंजीकृत करने का दिया आदेश मुख्य नायक दंडाधिकारी अंबिकापुर के न्यायालय में धारा 156(3) स्वीकार करोड़ों के ई.पी.एफ एवं ई.एस.आई.सी फर्जी एवं कूट रचित दस्तावेजों के आधार पर प्राप्त करने के संबंध में
Uncategorized2025.04.15दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में रेल लाइनों के विकास को नई रफ्तार*दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में चल रही चौथी रेल लाइन की परियोजना *बिलासपुर – झारसुगुड़ा चौथी रेललाइन परियोजना* के तहत 54.57 किलोमीटर रेलखंडों का निर्माण किया गया
Uncategorized2025.04.15छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय की अधिवक्ता “श्रीमती नौशिना आफरीन अली” को दिल्ली में एलएलएम में स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया
Uncategorized2025.04.14इच्छा पूरक 40 दिन का अखंड श्री जपजी साहब पाठ 15 अप्रैल से आरंभ” धन गुरु नानक दरबार डेरा संत बाबा थॉहिरिया सिंह साहब दरबार सिंधी कॉलोनी बिलासपुर में