रायपुर (वायरलेस न्यूज)ऑपरेशन “यात्री सुरक्षा” के तहत, मंडल टास्क टीम, रेसुब रायपुर व जीआरपी के साथ संयुक्त कार्यवाही में रायपुर रेलवे स्टेशन से यात्री का बैग सहित लैपटॉप उड़ाने वाले 01 शातिर चोर एवम 03 पॉकेटमार गिरफ्तार रे-सु-ब- मंडल टास्क टीम एंव जीआरपी द्वारा संयुक्त रुप से लगातार यात्री सामानों की चोरी के आरोपियों का पता साजी किया जा रहा है, चोरी में संलिप्त अपराधियों पर सीसीटीवी के माध्यम से नजर रखा जा रहा है, जीआरपी थाना रायपुर में दर्ज अपराध क्रमांक 76/23 धारा 379 आईपीसी के तहत् यात्री का सामान चोरी होने के संबंध में सूचना प्राप्त होने पर सीसीटीवी फुटेज देखा गया, त्वरित कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 06-04-23 को समय 09.30 बजे रेसुब पोस्ट रायपुर प्रभारी निरीक्षक एम के मुखर्जी के नेतृत्व में, मंडल टास्क टीम रेसुब प्रभारी उपनिरीक्षक ए जेड चौधरी, प्र आ. व्ही सी बंजारे , प्र.आ.पी.के.मेश्राम, आ. संदीप गिरी, आ. देवेश सिंह व जीआरपी थाना रायपुर के सउपनि राजेंद्र सिंह , प्र आ.पी लटारे, प्र आ. दीपक मिश्रा व हमराह स्टाफ के साथ रायपुर रेलवे स्टेशन में यात्री सामान के चोरी के रोकथाम के संबंध में गुप्त निगरानी एवम गस्त के दौरान मुखबिर सुचना पाकर सीसीटीवी फुटेज में दिखे हुलिया का एक व्यक्ति को गुढियारी साईड स्थित आरक्षण केंद्र/टिकट बुकिंग ऑफिस के पास चोरी का लैपटॉप के साथ पकड़ा गया, पूछताछ करने पर अपना नाम पता-

(1)मयंक तिवारी पिता – राजेश तिवारी, उम्र-24 साल, निवासी- मुर्राभट्ठी, वार्ड नं 68, गांधी नगर ,थाना- गुढियारी, जिला रायपुर (छ ग) का रहने वाला बताया ,उसके कब्जे से चोरी का एक पिट्ठू बैग Byjus कंपनी का, एक नग इंफिनिक्स कंपनी का लैपटॉप मॉडल नंबर XL 21,SN.XLCXL 21626R1731ग्रे रंग का, एक माउस, चार्जर सहित कीमती 30000/और एक काला रंग का पर्स जिसमे नगदी 850/ रुपए, जिसे दिनांक 05/4/23 को पूछताछ काउंटर सीढ़ी के पास से चोरी करना स्वीकार किया, सभी जप्त संपति का कुल कीमत 30850/(तीस हजार आठ सौ पचास रुपया ) का उसके कब्जे से बरामद कर जप्त किया गया उक्त आरोपी को पकड़कर जीआरपी थाना रायपुर लाए, जिसके विरुद्ध जीआरपी थाना रायपुर में दर्ज अपराध क्रमांक 76/23 धारा 379 आईपीसी दिनांक 05/04/23 में संलग्न कर आरोपी को माननीय न्यायालय रायपुर के समक्ष पेश किया गया।

इसी क्रम में 03 शातिर पॉकेट मार को रायपुर रेलवे स्टेशन से संदिग्ध अवस्था में पकड़कर पूछताछ करने पर अपना नाम पता (1) मुकेश शिंदे पिता- जयनारायण शिंदे उम्र 20 वर्ष, निवासी सीता नगर, गोगांव, थाना गुढियारी जिला रायपुर छत्तीसगढ़
(2) मदन वर्मा पिता – स्व. टीका राम वर्मा उम्र 35 साल निवासी जनता कॉलोनी पानी टंकी के पास,थाना- गुढियारी ,जिला – रायपुर छत्तीसगढ़
(3) नवीन पटेल पिता -परदेशी पटेल उम्र 28 वर्ष निवासी वार्ड नं 04 थानापारा, ठागाढिपरा ,थाना बागबहरा जिला महासमुन्द (छ ग) तीनो व्यक्तियों को पकड़कर जीआरपी थाना रायपुर लाए जिनके विरुद्ध जीआरपी थाना रायपुर इस्तगासा क्रमांक क्रमश: (1)13/23, (3)14/23 धारा 151,107,116(3) सीआरपीसी का मामला पंजीबद्ध कर माननीय न्यायालय रायपुर के समक्ष पेश किया गया।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief
Latest entries