मोदी ने बाघ का नया आंकड़ा जारी किया
टाईगर को स्टेंडिंग ओवेशन पीएम ने दिलाया


(अमित मिश्रा वायरलेस न्यूज नेटवर्क)
आज कर्नाटक में प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी ने देशभर में बढ़ती बाघों की जनसंख्या पर नया आंकड़ा जारी किया है,उन्होंने बताया कि देश मे अभी कुल 3.167 बाघ है।
देश में टाईगर प्रोजेक्ट शुरू किए पूरे 50 वर्ष हो गए है और देश 75 वे अमृत महोत्सव मना रहे हैं साथ ही दुनिया का 75प्रतिशत बाघ भारत में ही है।चार सालों में 200 बाघ बढ़े
बाघों को लेकर भारत का एक स्वर्णिम इतिहास है दुनिया के मुकाबले में भारत में तेजी से बढ़ रहे है बाघ। प्रोजेक्ट टाईगर की सफलता दुनिया के लिए गौरव का पल
बाघों के साथ रिश्ता इमोशन और इकोलाजी का होना चाहिए
पिछले 10 साल में 75प्रतिशत बाघ बढ़े।