रायगढ़, 11 फरवरी2021/ कलेक्टर श्री भीम सिंह ने सहायक आयुक्त आबकारी श्रीमती मंजूश्री कसेर को जिले में अवैध शराब की बिक्री एवं निर्माण पर रोकथाम के लिए निर्देशित किया है। इसी तारतम्य में जिंदल फैक्ट्री के पास अवैध शराब बिक्री की सूचना मिलने पर सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री रमेश कुमार अग्रवाल ने टीम बनाकर चिराईपानी के पास खरसिया रोड में वाहनों की चेकिंग की, इस दौरान परसदा तरफ से आ रही मोटर सायकिल को रोक कर चालक के बैग की तलाशी ली। बैग में एक बड़ी पालिथिन में 70 पाऊच महुआ शराब बरामद हुए। आरोपी लखन लाल धनवार ग्राम चिराईपानी, थाना-कोतरा रोड, जिला- रायगढ़ को 70 पाऊच अवैध शराब परिवहन करते पाये जाने पर आबकारी अधिनियम के तहत् गिरफ्तार किया गया। आरोपी के विरूद्ध प्रकरण विवेचना में लेकर न्यायालय रायगढ़ से रिमाण्ड पर जिला जेल रायगढ़ भेजा गया। उक्त कार्यवाही के दौरान आरक्षक श्रीकांत राठौर, सुन्दर प्रधान, जय तिर्की, शिव वैष्णव और वाहन चालक अशोक पटेल, मिलन साहू शामिल थे।
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.07.31फर्जी वकील को तीन साल की सजा, 18 साल तक काला कोट पहनकर करता रहा वकालत
Uncategorized2025.07.30शासकीय बुनियादी प्रशिक्षण संस्था बिलासपुर में सावन उत्सव मनाया गया , राजेश्वरी को सावन सुंदरी का खिताब
छत्तीसगढ़2025.07.30उड़न छू* ————– सड़कों पर सांडों का दबदबा
छत्तीसगढ़2025.07.29ब्रेकिंग न्यूज़; मुख्यमंत्री सी साय को दिल्ली बुलाया गया,दो नन की गिरफ्तारी और नव नियुक्त क्रेडा चेयरमेन भूपेंद्र सवन्नी पर लगे कमीशन की शिकायत पर