प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त SECR श्री ए एन सिन्हा द्वारा बिलासपुर मण्डल मे सुरक्षा सम्मेलन तथा पुरस्कार वितरण और अन्य कार्यक्रम


बिलासपुर (वायरलेस न्यूज) दिनांक 28/04/23 को प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त रेलवे सुरक्षा बल श्री ए एन सिन्हा के द्वारा रेलवे सुरक्षा बल बिलासपुर के अधिकारियों तथा कर्मचारियों का एनी इंस्टीट्यूट बुधवारी बाजार में सुरक्षा सम्मेलन लिया गया।

जिसमें रेलवे सुरक्षा बल बिलासपुर को यात्री/यात्री संपत्ति और रेलवे संपत्ति की बेहतर सुरक्षा और बचाव के संबंध में उचित दिशा निर्देश दिए तथा भविष्य में विकसित तकनीक तथा साइबर सेल के मदद से रेलवे से अपराधियों को मुक्त करने हेतु उचित सुझाव दिया गया। रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारी तथा जवानों को बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरित किया और भविष्य में और अच्छा कार्य करने हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम के दौरान श्री सिन्हा ने द्वारा जवानों का समस्याओं को सुना गया तथा उसका निराकरण भी किया।

आईजी महोदय द्वारा कार्यक्रम मे वर्ष 2019 के दौरान रेलवे सुरक्षा बल में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 08 बल सदस्यों को उत्कृष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया तथा उनका उत्साहवर्धन किया ।

कार्यक्रम में आईजी महोदय के द्वारा रेलवे सुरक्षा बल के प्रतिष्ठित “मेरी सहेली ऑपरेशन” के बेहतर संचालन हेतु बिलासपुर मंडल को 14 नए टेबलेट का वितरण किया गया जिससे रेलवे सुरक्षा बल द्वारा और बेहतर तरीके से रेलवे में अकेले यात्रा करने वाली महिला की सुरक्षा कर सके।

महोदय के द्वारा कार्यक्रम में रेलवे में अपराध की बेहतर रोकथाम तथा बचाव और अपराधियों की धरपकड़ हेतु 04 बुलेट मोटरसाइकिल रेलवे सुरक्षा बल अंबिकापुर, कोरबा,सीआईबी अनूपपुर तथा नागभीड रेलवे सुरक्षा बल को वितरण करके उनका फ्लैग आफ किया।

कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त रेलवे सुरक्षा बल श्री दिनेश सिंह तोमर तथा सहायक सुरक्षा आयुक्त आर आर जेम्स और विवेक शर्मा तथा बिलासपुर रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारी और जवान मौजूद रहे।