अवैध ई टिकट बनाते एक युवक रेसुब रायगढ के हत्थे चढ़ा
रायगढ। (वायरलेस न्यूज) रेसुब रायगढ की ताबड़तोड़ कार्यवाही से लगातार अवैध ई रेल्वे ई टिकट बनाकर बेचने वालो को पकड़ा जा रहा है कल भी एक युवक को रेल ईटिकट के साथ गिरफ्तार किया है। इस संबन्ध में रेसुब थाना रायगढ प्रभारी राजेश वर्मा ने बताया कि दिनांक 30.04.2023 को मंडल मुख्यालय बिलासपुर के आदेशानुसार प्रभारी निरीक्षक राजेश वर्मा रेसुब पोस्ट रायगढ़ के नेतृत्व में, उप निरीक्षक संजय कुमार हमराह बल सदस्यों के साथ मुख्बीर की सूचना पर स्थानीय पुलिस थाना-कोतरारोड के सहयोग से उच्चभिटटी रोड, स्थित टेक्नोलाॅजी हब नामक दुकान में रेलवे टिकट के अवैध कारोबार के रोकथाम हेतु समय 14ः05 बजे दबिश दिया गया। उक्त दुकान में दुकान संचालक मिला, पूछने पर नाम व पता कौशल सिंह, पिता-श्री. अजय सिंह, उम्र-23 वर्ष, पता- मकान नंबर 259/1डी3, चिराईपानी किरोडीमल नगर, थाना-कोतरारोड, जिला-रायगढ़ (छ.ग.) बताया। आगे पूछताछ में बताया कि उक्त दुकान को लगभग दो वर्षांे से सुरेन्द्र शर्मा से प्रति माह-2500/- रूपये किराये पर लिया है। रेलवे ई टिकट बनाने के संबंध में पूछताछ करने एवं इलेक्ट्राॅनिक सामानों का जांच हेतु नोटिस दिया गया एवं आदेश प्राप्त कर जांच किया गया और पाया कि कौशल सिंह स्वयं के मोबाईल (MI-10) में एक नग यूजर आई.डी. क्रमांक-Ks7415369 से 03 नग (भविष्य) का रू. 3222.2/- एवं 08 नग (पूर्व) का रू. 2692.2/- रेलवे आरक्षित ई टिकट बनाना पाया गया। जिसकी कुल कीमत लगभग 5914.7/- रूपये है। उक्त 11 नग रेलवे ई टिकट बनाने के संबंध में वैध अनुज्ञप्ति पेश करने हेतु नोटिस दिया गया। मामला रेलवे अधिनियम कि धारा 143 का पाकर उक्त व्यक्ति का स्वीकारोक्ति बयान दर्ज किया गया और आरोपी मय संपत्ति दस्तावेज के साथ पोस्ट लाया गया। उक्त व्यक्ति के विरूद्ध अपराध क्रमांक- 426/2023 दिनांक 30.04.2023 धारा 143 रेलवे अधिनियम-1989 संशोधित 2003 दर्ज कर जांच में लिया गया। रेसुब रायगढ की कार्यवाही से अवैध ई टिकट बनाने वालों में हड़कंप मच गया है।
Author Profile
Latest entries
- Uncategorized2025.02.05आरपीएफ गोंदिया ने रायपुर निवासी एक संदिग्ध व्यक्ति को अवैध पिस्टल एवं 4 जिंदा कारतूस के साथ रेलवे स्टेशन से किया गिरफ्तार
- Uncategorized2025.02.05नगर निगम चुनाव में भाजपा की जीत तय: अमर अग्रवाल अमर अग्रवाल ने बिलासपुर के विभिन्न वार्डों में व्यापक जनसंपर्क किया और भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान की अपील की
- Uncategorized2025.02.05बड़ी खबर; मंत्री कवासी लखमा का अग्रिम ज़मानत याचिका ख़ारिज
- छत्तीसगढ़2025.02.03भाजपा ने छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनावों के लिए अपना घोषणापत्र ‘अटल विश्वास पत्र’ जारी किया