रेलवे सुरक्षा बल/रायपुर ने सुरक्षित लौटाया यात्रियों का ट्रेन में छुटा मोबाईल एवं बैग।

रायपुर (वायरलेस न्यूज)आज दिनांक 23.05.2023 को रायपुर स्टेशन में ट्रेन नं 15159 में आईफोन कीमत रू 1,10,000/- एवं ट्रेन नं 20821 में छूटे ट्राली बैग एवं लेपटॉप कीमत रू 60,000/- छुट गया था। उक्त सामान को रेसुब पोस्ट/रायपुर के बल सदस्यों प्रआर/आर के देवांगन एवं प्रआर/एस चरण के द्वारा सुरक्षित लाया गया। फिर सउनि/अरविंद सिंह के द्वारा ट्रेनां में छुटे सामानों के बारें में उसके मालिक को मोबाईल के माध्यम से जानकारी दिया। उपरोक्त सामान के मलिकों के रेसुब पोस्ट/रायपुर मे आने के पश्चात जरूरी जांच पडताल उपरांत सही पायें जाने पर उक्त आईफोन कीमत रू 1,10,000/- एवं ट्राली बैग/लेपटॉप कीमत रू 60,000/- को समक्ष गवाह सुपुर्द किया गया। उक्ताश्य की जानकारी पोस्ट प्रभारी मनोरंजन मुखर्जी ने दी।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief