*रायगढ़* । आज दोपहर धरमजयगढ़ पुलिस द्वारा मुखबीर सूचना पर बस स्टैंड के पास खुली तलवार लिए लोगों को भयभीत कर रहे युवक उत्तरा यादव पिता पुस्तम यादव उम्र 35 साल निवासी नरईटिकरा थाना धरमजयगढ़ को घेराबंदी कर पकड़ा गया, जिससे एक लोहे का तलवार जप्त किया गया है । धरमजयगढ़ पुलिस द्वारा आरोपी उत्तरा यादव के कृत्य पर धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही का रिमांड पर भेजा गया है ।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief
Latest entries