राष्ट्रीय रामायण महोत्सव के आयोजन से रायगढ़ जिला होगा गुलजार,
आयोजन को लेकर विधायक प्रकाश नायक ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का जताया आभार
रायगढ़- ( वायरलेस न्यूज)प्रदेश में पहली मर्तबा राष्ट्रीय रामायण महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।जिसके आयोजन के लिए रायगढ़ जिले के रामलीला मैदान का चयन किया गया है।1 जून से 3जून तक होने वाले इस महोत्सव में स्थानीय कलाकारों एवम पंडितो द्वारा हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ के साथ ही विदेशी कलाकारों की भी प्रस्तुति दर्शक दीर्घा को आकर्षित करेगी।वही इस आयोजन को लेकर विधायक प्रकाश नायक द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार जताया गया है।साथ ही समस्त प्रदेशवासियों एवम जिलेवासियों को इस ऐतिहासिक आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर राष्ट्रीय रामायण महोत्सव आयोजन के साक्षी बनने अपील की गई है।बताना लाजमी होगा कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा आयोजित होने वाले रामायण महोत्सव में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल,कार्यक्रम अध्यक्ष अमरजीत भगत,विशिष्ट अतिथि प्रभारी मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम,उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल,विधायक प्रकाश नायक,विधायक लालजीत सिंह राठिया,विधायक चक्रधर सिदार,जिला पंचायत अध्यक्ष निराकार पटेल,महापौर श्रीमती जानकी काटजू शामिल रहेंगी।वही कार्यक्रम के प्रथम दिवस राष्ट्रीय ख्यातिलब्ध कलाकार सन्मुख प्रिया एवम सारे गामा फेम शरद शर्मा अपनी प्रस्तुति देंगे।वही 2 जून को बाबा हंसराज रघुवंशी एवम लखबीर सिंह लक्खा द्वारा भजन संध्या की प्रस्तुति होगी।कार्यक्रम के अंतिम दिवस में हनुमान चालिसा पाठ के साथ ही राष्ट्रीय ख्यातिलब्ध कलाकार मैथिली ठाकुर एवम कुमार विश्वास अपनी प्रस्तुति से दर्शकों का मन मोहेंगे।वही आयोजन पूर्णतया निशुल्क रहेगा।
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.10.15रोड मोबाइल मेडिकल वैन (RMMV) के माध्यम से शहडोल उपमंडलीय चिकित्सालय क्षेत्र में चिकित्सा सेवाओं की शुरुआत*
बिलासपुर2025.10.15रीजन के 5969 उपभोक्ताओं ने पीएम सूर्यघर योजना में अपना रजिस्ट्रेशन कराया 628 उपभोक्ताओं को मिला सब्सिडी का लाभ बिजली के बिल से जीरो बिजली बिल की ओर अग्रसर
छत्तीसगढ़2025.10.14क्वालिटी कॉन्सेप्ट्स के चैप्टर कन्वेंशन में जिंदल स्टील की टीम ने जीता गोल्ड अवार्ड
Uncategorized2025.10.14स्पर्श खंडेलवाल बने स्टेट लेवल ओपन चेस टूर्नामेंट के चैंपियन- जीती ट्रॉफी और 31 हजार रु.,दुर्ग के वी विराट अय्यर बने उपविजेता, तीसरे स्थान पर रहे बिलासपुर के संकल्प कश्यप