*द्वितीय पुण्यतिथि पर स्व. डॉ शक्राजीत नायक को कांग्रेस भवन में दी गई पुष्पांजलि*

रायगढ़ ( वायरलेस न्यूज 29 मई)
ज़िला कांग्रेस भवन रायगढ़ में आज स्व., डॉ.शक्राजीत नायक की द्वितीय पुण्यतिथि मनाई गई जहां शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल शुक्ला ने सर्वप्रथम डॉ नायक की स्मृति तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन कर श्रद्धांजलि अर्पित की तत्पश्चात माननीया महापौर जानकी काटजू राजेश भारद्वाज ,हरमीत घई व उपस्थित कांग्रेस जनों ने भी श्रद्धा सुमन अर्पित कर नम नेत्रों से उन्हें नमन किया गया।
विदित हो कि स्व.डॉ शक्राजीत नायक का राजनीति के क्षेत्र में बड़ा नाम रहा है। जिन्होंने अपनी कुशल कार्यप्रणाली एवम राजनीतिक कार्यक्षमता से लोगो के दिलो में अपनी एक गहरी अमिट छाप छोड़ी है। वे भाजपा की टिकट से सन 1990 एवं 1998 के चुनाव में सरिया मंत्रिमंडल का हिस्सा रहते हुए उन्होंने बतौर सिंचाई मंत्री अल्प समय में सिंचाई के क्षेत्र में प्रदेश में कई सिचाई परियोजनाओं को मूर्त रूप देकर सिंचाई के रकबा को प्रदेश में बढ़ाया। जिसके उपरांत उन्होंने 2003 चुनाव मे कांग्रेस की टिकट से फिर चुनाव लड़ते हुए अपने विरोधियों को पटखनी देते हुए भारी बहुमत से चुनाव जीत हासिल की। इसके बाद सरिया विधानसभा क्षेत्र परिसीमन में विलोपित हो गया, जिसके बाद इन्होंने सन 2008 में रायगढ़ विधानसभा सीट से न सिर्फ कांग्रेस की टिकट हासिल किया बल्कि वहाँ से जीत हासिल कर राजनीति के क्षेत्र में पूरे जिले में अपना लोहा मनवाया।
अनिल शुक्ला ने बताया कि डॉ स्वर्गीय शक्राजीत नायक ऐसे नेता थे जो हर पल जन हितो के लिए समर्पित रहते थे
.यही कारण था कि अजीत जोगी द्वारा उन्हें सिंचाई मंत्री बनाया गया था। बतौर सिंचाई मंत्री उन्होंने जनता के दिल में अहम स्थान बनाया यही वजह है कि पार्टी ने उन्हें कांग्रेस में दोबारा टिकट दिया। डाक्टर नायक की पहचान किसी दल से नही बल्कि जनता के दिल से थी। अस्वस्थ्यता कारण 29 मई 2021 को उनके निधन से राजनीतिक शून्यता आ गई जनता के लिए जीने मरने वाला नेता सदा के लिए हमे अलविदा कह गया। डॉ. शक्राजीत नायक वर्तमान रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक एवं जिला पंचायत सदस्य कैलाश नायक के पिता थे।
आज के कार्यक्रम में मुख्यरूप से
वरिष्ठ कांग्रेसी हरमीत घई,राजेश भारद्वाज,दीपक पाण्डेय,शाखा यादव,नारायण घोरे,विकास ठेठवार,मदन महंत,बासुदेव प्रधान,संतोष चौहान,रानी चौहान,राजेंद्र पाण्डेय,विकास बोहिदार,भरत तिवारी,बिज्जु ठाकुर, सत्यजीत घोष,राजेश सिंह,शेख ताजीम,गणेश घोरे,वसीम खान,विमल यादव,राकेश तालुकदार,दुष्यंत देवांगन,प्रदीप मिश्रा,राजेश सिंह,गौतम अधिकारी,शारदा गहलोत,रवि गुप्ता,यशोदा कश्यप,गीता नायक,अरुणा चौहान,रिंकी पाण्डेय, संजुक्ता सिंह,बीनू बेगम,प्रताप सिंह,सोनु पुरोहित,घासीदास महंत,आदि कांग्रेसी उपस्थित