रायगढ़ (वायरलेस न्यूज़)।आज कांग्रेस भवन रायगढ़ में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री पंडित श्यामा चरण शुक्ला जी की पुण्यतिथि मनाई गई कार्यक्रम के शुरुआत में जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला द्वारा दीप प्रज्वलित कर पंडित श्यामा चरण शुक्ला जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण किया तत्पश्चात सभी कांग्रेसियों ने पंडित श्यामा चरण शुक्ला के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला ने पंडित श्यामाचरण शुक्ल जी के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पंडित श्यामाचरण शुक्ल जी दैनिक महाकौशल के संपादक रहे 1962 में राज्य विधानसभा में प्रवेश किया और निरंतर निर्वाचित होते रहे।
उन्हें वर्ष 1969-72और 1975-77 तथा वर्ष 1989-90 में मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री रहने का गौरव प्राप्त किया है ।
1990 में वह राज्य विधान सभा में विपक्ष के नेता रहे और इसके बाद छत्तीसगढ़ राज्य की राजनीति में सक्रिय रूप से कार्य किया ।

आज के कार्यक्रम में मुख्यरूप से
नगर निगम महापौर जानकी काटजू,सुरेंद्र कुमार पंडा,दयाराम धुर्वे,शाखा यादव,असरफ खान,राजेन्द्र पाण्डेय, उपेन्द्र सिंह,विकास ठेठवार,प्रभात साहू,अमृत काटजू,कमल पटेल,बिज्जू ठाकुर,रमेश दुतिया,शेख ताज़ीम,वसीम खान,विकास बोहिदार,राजू बोहिदार,भरत तिवारी,रिंकी पाण्डेय,गोरेलाल बरेठ,लक्ष्मण महिलाने,हरिराम खूंटे,गणेश घोरे,अंकित शर्मा,दिलीप कुमार वर्मा,सोनू पुरोहित,घासीदास महंत आदि कांग्रेसी उपस्तिथ थे
उक्तशाय की जानकारी जिला कांग्रेस मीडिया प्रभारी वसीम खान ने दी