रायगढ़ (अनिल आहूजा वायरलेस न्यूज़ 14 फरवरी 2021)
वैलेंटाइन डे दिन रेड कलर के कपड़े पहने सुबह 50 से अधिक युवा-बच्चे और बुजुर्ग पर्यावरण पार्क से लेकर मेडिकल कॉलेज तक जागरूकता रैली निकाली,
जिसका नाम दिया वॉकेथान। इस वॉकेथान का उद्देश्य ह्दय की देखभाल सही तरीके से करना और अच्छी सेहत प्राप्त करना था। हम फिट तो इंडिया जैसे नारे लोग इस दौरान लगा रहे थे।
शहर के वेलनेस सेंटर ने इस वॉकेथान को आयोजित किया था। मेडिकल कॉलेज पहुंचने पर सभी लोगों को हेल्थ कोच ने ह्द्य से संबंधी व्यायाम कराया और उन्हें ह्दय से जुड़ी बीमारियों के बारे में बताया। आयोजको ने बताया कि दुनिया भर में हृदय रोग मौत के सबसे बड़े कारणों में से एक है। वर्ल्ड हार्ट फेडरेशन के मुताबिक एक साल में हृदय रोग के कारण लगभग 1.75 करोड़ लोगों की मौत हो जाती है। इनमें से करीब 67 लाख लोगों की मौत स्ट्रोक से होती है जबकि कोरोनरी हृदय रोग के कारण 74 लाख लोग अपनी जान गंवाते हैं।
हर साल 29 सितंबर को विश्व हृदय दिवस के रूप में मनाया जाता है, ताकि हृदय की कई समस्याओं के बारे में जागरूकता फैल सके लेकिन इस बार कोरोना के कारण सितंबर महीने में कोई आयोजन नहीं हो सका था इसलिए जब कोरोना का संक्रमण कम हुआ तब इस बाबत वॉकेथान का आयोजन किया गया जिसमें शहरवासियों ने सपरिवार हिस्सा लिया।
वॉकेथान में आए प्रांजल तामस्कर बताते हैं कि अत्यधिक शरीर के वजन दिल के लिए खतरनाक है। वजन पर नजर रखें क्योंकि यह उच्च कोलेस्ट्रॉल की संभावना को बढ़ाता है, जिससे मधुमेह, धमनी रोग का खतरा और रक्तचाप हो सकता है। बीएमआई (बॉडी मास इंडेक्स) पर भी नजर रखें और इसे उचित स्तर तक बनाए रखें।
नियमित रूप से व्यायाम करना : हेल्थ कोच प्रियंका
हेल्थ कोच प्रियंका द्विवेदी बताती हैं “अपने दिल को स्वस्थ रखने के लिए, प्रत्येक दिन व्यायाम करना महत्वपूर्ण है यह सुनिश्चित करने के लिए कि धमनियों में लचीलापन रहे, 30-45 मिनट की अवधि के लिए किसी भी शारीरिक गतिविधि के रूप में दैनिक व्यायाम महत्वपूर्ण है। तेज चलने से कुछ वयस्कों की जीवन अवधि में लगभग दो घंटे जुड़ सकते हैं। जीवनशैली में कुछ बदलाव जैसे एलेवेटर के बदले सीढ़ियों से चढ़ना, पार्किंग स्थल के अंतिम भाग में पार्किंग करना और अपने दोपहर भोजन के समय में से थोड़ी देर के लिए कार्यालय से ब्रेक लेकर पैदल चलने से न केवल शरीर को दुरुस्त रखने में मदद मिलती है बल्कि स्वस्थ जीवन की एक आदत भी बनती है। आज का वॉकेथान इसी के प्रति जागरूकता के लिए रखा गया था।“
हम फिट तो इंडिया फिट : सैफ
इस वॉकेथान के आयोजक और सैफ वेलनेस चलाने वाले सैफ अली कहते हैं कि यह सच्चाई है कि सही और स्वास्थ्यवर्धक आहार स्वस्थ हृदय और स्वस्थ जीवन जीने की कुंजी है। लेकिन, हम में से अधिकांश इसे अनदेखा करते हैं। व्यक्ति जो खाता है, वह सीधे उसके दिल को प्रभावित करता है, इसलिए हरे और पत्तेदार सब्जियों का सेवन सुनिश्चित करें, चीनी और गैस युक्त पेय से परहेज करें। अगर हम फिट रहेंगे तभी तो इंडिया फिट रहेगा।
Author Profile
Latest entries
- Uncategorized2024.11.21केंद्रीय मंत्री तोखन साहू जनसंदेश के 35 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में स्मारिका का विमोचन किया
- Uncategorized2024.11.21एनटीपीसी लारा द्वारा स्व-सहायता समूह के सदस्यों के लिए कंप्यूटर प्रशिक्षण का आयोजन
- Uncategorized2024.11.21धरमजयगढ़ के हाटी में हाथी शावक के तालाब में डूबने से हुई मौत
- Uncategorized2024.11.20स्वदेशी मेले में बुधवार को स्वदेशी जागरण मंच ने पुण्य श्लोक लोक माता अहिल्या देवी होल्कर की त्रि-शताब्दी जयंती समारोह का आयोजन किया