बिलासपुर (वायरलेस न्यूज) स्मार्ट सिटी रोड सिंधी कॉलोनी में डिवाइडर स्पीड ब्रेकर लगाए जाने की मांग भक्त कवर राम नगर सिंधी कॉलोनी स्मार्ट सिटी रोड जब से स्मार्ट सिटी रोड बना है तब से यहां बेलगाम स्पीड से वाहनों का आना-जाना चालू हो गया है जैसे ही यहां आखरी बत्ती चौक टेकचंद वाधवानी के घर से और संजीवनी हॉस्पिटल के पास तिराहे वाले मार्ग पर रोज दुर्घटनाएं होती रहती हैं वार्ड वासी राजेश परवानी ने बताया कि दुर्घटना रात को 11:00 बजे के बाद रोज होती हैं भक्त कंवर राम नगर गेट से आने वाले वाहन स्पीड से स्मार्ट सिटी रोड की ओर भागते हैं क्रॉस करने वाले वाहनों को रोज टक्कर होती है और ब्रेक की आवाज से पूरे मोहल्ले में दहशत फैल जाती है सिंधु

जन जागरण संघर्ष समिति के अध्यक्ष हरिकिशन गंगवानी ने बताया कि स्मार्ट सिटी रोड दुर्घटना चौक के नाम से जाना जाने लगा है यहां आए दिन दुर्घटना होती रहती है स्मार्ट सिटी रोड जैसे ही नेहरू नगर साईं मंदिर के पास में पहुंचता है वहां पर भी उसी तरह की स्थिति है वहां भी रोज दुर्घटनाएं होती रहती हैं वहां पर भी डिवाइडर और स्पीड ब्रेकर लगाने चाहिए और ट्रैफिक पुलिस वालों को भी वहां पर दुर्घटनाओं को रोक लगाने की कोशिश करने की जरूरत है संबंधित अधिकारियों को इस और ध्यान देने की आवश्यकता है वरना वार्ड वासी आंदोलन करनेके बाध्य होंगे उक्त जानकारी हरिकिशन गंगवानी द्वारा दी गई