हजारों के 34 तत्काल ई टिकट बनाते रेसुब अ. गु.शाखा नागपुर टीम द्वारा अवैध व्यापार में संलिप्त पाए गए एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर इतवारी पोस्ट को किया सुपुर्द
——————————————नागपुर/इतवारी। वायरलेसन्यूज। अपराध गुप्तचर शाखा नागपुर की विशेष टीम ने मुखबिर की पुख्ता सूचना पर लकड़गंज नागपुर की एक किराना दुकान में छापा मारकर एक युवक को हजारों के रेलवे के अवैध तत्काल टिकट बनाते हुए गिरफ्तार उसे रेल सुरक्षा बल पोस्ट इतवारी में अपराध पंजीबद्ध करने में अहम कामयाबी हासिल की है।
रेल सुरक्षा बल इतवारी प्रभारी निरीक्षक एस ए राव ने वायरलेस न्यूज को बताया कि रेल सुरक्षा बल नागपुर के वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त पंकज चुघ के निर्देशन में अपराध गुप्तचर शाखा नागपुर ने एक विशेष टीम गठित करके शनिवार को मुखबिर की सूचना पर दिनांक 17.06.23 को निर्देशानुसार ‘ऑपेरशन उपलब्ध‘ के तहत चलाये जा रहे अभियान के दौरान अ. गु.शाखा नागपुर के क्षेत्राधिकार में रेसुब अ. गु.शाखा नागपुर की टीम द्वारा गुप्त सूत्रों से प्राप्त पुख्ता जानकारी के आधार पर साइबर सेल बिलासपुर की मदद लेते हुऐ आज दिनांक 17/06/23 को भुजाडे किराना दुकान बाबुलबन थाना लकड़गंज नागपुर एरिया में जाकर अपना परिचय देते हुए वहा मौजूद एक व्यक्ति नाम वैभव वल्द अशोकराव, उम्र 29 वर्ष, निवासी – बाबुलबन, गरोबा मैदान, भंडारा रोड, नागपुर, (महा.) के दुकान में रखे सिस्टम को चैक करने पर कुल 34 पर्सनल यूजर आईडी पाई गई जिसमे एक एजेंट आईडी थी , जिसके द्वारा एक आईडी का पासवर्ड बताने पर कुल 34 नग पुरानी ई टिकेट (कुल कीमत 74512.15 रुपए ) बरामद हुए और अन्य 32 आईडी का पासवर्ड याद न होने के कारण बताने में असमर्थ रहा तथा उसके द्वारा अधिक पैसों के कमाने के लालच में ई टिकट की का अवैध व्यापार करना स्वीकार किया, उक्त मामला रेल अधिनियम की धारा 143 के तहत दंडनीय अपराध होना पाकर उक्त व्यक्ति के कब्जे से बरामद रेल ई टिकेट तथा यात्रियों से संपर्क करने में उपयोग में लाया जा रहा रियलमी कंपनी का मोबाईल फोन और सीपीयू जप्त किये गये, जप्त सामान का कुल मूल्य 93012.15/-रूपये) को उपस्थित गवाहों के समक्ष जप्तीपत्र बनाकर जप्त किया गया । आरोपी को रेसुब पोस्ट इतवारी लाकर उसके विरुध्द अपराध क्रमांक- 613/2023, दिनांक 17.06.23, धारा 143 रेल अधिनियम के तहत मामला पंजीबध्द किया गया । रेल सुरक्षा बल अपराध गुप्तचर शाखा की इस कार्यवाही से टिकट दलालों में हड़कम मच गया है।