आर पी एफ बिलासपुर ने मानसिक रूप से विशिप्त महिला को उसके भाई को सुपुर्द किया

बिलासपुर (वायरलेस न्यूज) दिनांक 25.06.2023 को निरीक्षक भास्कर सोनी को व्हाटसएप मे एक गुमशुदा महिला का फोटो शेयर प्राप्त हुआ जिसे रेलवे सुरक्षा बल बिलासपुर पोस्ट के व्हाट्सएप ग्रुप में सेंड करके खोजबीन हेतु बताया गया जिस आधार पर पीएफ ड्यूटी में तैनात मआर ई डुंगडुंग द्वारा पीएफ 01 में चेकिंग के दौरान फोटो में दिये गये हुलिये के अनुरूप महिला पायी गयी जिससे बातचीत के दौरान नाम व पता संगीता पाथरकर उर्फ गुरु पति बिरजू पाथरकर उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम पीपरसक्ती थाना अकलतरा जिला जांजगीर चांपा (छग) एवं घरवालों के संपर्क नंबर पूछने पर 9827039709 बतायी तथा बातचीत से मानसिक रूप से विक्षिप्त प्रतीत हो रही थी। उक्त नंबर पर संपर्क करने पर महिला के पति ने फोन उठाया एवं उनकी पत्नी के अकलतरा थाने में गुमशुदगी कमांक 62 / 2023 दिनांक 23.06:23 दर्ज होना बताये तथा उनकी पत्नी का मानसिक रूप से विक्षिप्त होना बताये। उक्त महिला को रेसुब महिला स्टाफ के संरक्षण में सुरक्षित रखा गया।

आज उक्त महिला के भाई नाम व पता ज्योति कुमार पिता स्व. लख्खीराम उम्र 42 वर्ष निवासी ग्राम पीपरसक्ती थाना अकलतरा जिला जांजगीर चांपा (छग) मोबाइल नंबर 9589548148 रेसुब पोस्ट बिलासपुर में उपस्थित हुये एवं अपनी बहन के बारे मे बताये। उनकी बहन के बारे मे पूछताछ करने पर नाम व पता उपरोक्त बताया तथा मानसिक असंतुलित होना बताई एवं गुमशुदगी के संबंध में आवश्यक दस्तावेज पेश किये, प्रस्तुत दस्तावेज का अवलोकन करने पर उक्त महिला को सही सलामत उसके भाई ज्योति कुमार को अधोहस्ताक्षरी को सुपुर्द किया गया।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief