बिलासपुर। (वायरलेस न्यूज) भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद अरूण साव, पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल, बेलतरा विधायक रजनीश सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत ने आज कोनी में निर्माणाधीन सुपर स्पेशलिस्ट हास्पिटल एवं कैंसर अस्पताल का निरीक्षण किया।
इस अवसर पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सांसद अरूण साव ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा जनभावनाओं को ध्यान में रखते हुए लोगो की स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए इस मल्टी स्पेशलिस्ट एवं कैंसर अस्पताल का निर्माण किया जा रहा है। इस इस चिकित्सालय के लिए केन्द्र सरकार ने 200 करोड़ रूपये की राशि स्वीकृत की है इसमें राज्य सरकार को भी सहयोग निधि के रूप में 80 करोड़ रूपये देना है। इसी प्रकार कैंसर अस्पताल के लिए 115 करोड़ रूपये स्वीकृत की गई है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश चहुॅमुखी विकास कर रहा है। जिले में विभिन्न स्थानों पर राष्ट्रीय राजमार्ग का काम भी तेजी से चल रहा है यह सबके लिए गौरव की बात हैं। उन्होंने कहा कि देश बदल रहा है और निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर है। केन्द्र सरकार एयरपोर्ट एवं रेल्वे सुविधाएं बढ़ाने अनेक विकास कार्य कर रही है। इन सभी विकास कार्यो से आमजनों की सुविधाओं में वृद्धि होगी। इसके अतिरिक्त भारत सरकार अनेक महति वृहद योजनाओं को हाथ में ली है। इसके साथ ही गांव-गांव में सड़को का जाल फैलाने का काम कर रही है।
कार्यक्रम में पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल, विधायक रजनीश सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत, तिलक साहू, अवधेश अग्रवाल, विक्रम सिंह, राजेन्द्र अग्रहरि, रोशन सिंह, मनीराम ध्रुव शैलू गोरख आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग एवं राष्ट्रीय राजमार्ग के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।
श्रीमान संपादक महोदय,
दैनिक …………………………………………….
दिनांक:- 25.06.2023
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.10.15रोड मोबाइल मेडिकल वैन (RMMV) के माध्यम से शहडोल उपमंडलीय चिकित्सालय क्षेत्र में चिकित्सा सेवाओं की शुरुआत*
बिलासपुर2025.10.15रीजन के 5969 उपभोक्ताओं ने पीएम सूर्यघर योजना में अपना रजिस्ट्रेशन कराया 628 उपभोक्ताओं को मिला सब्सिडी का लाभ बिजली के बिल से जीरो बिजली बिल की ओर अग्रसर
छत्तीसगढ़2025.10.14क्वालिटी कॉन्सेप्ट्स के चैप्टर कन्वेंशन में जिंदल स्टील की टीम ने जीता गोल्ड अवार्ड
Uncategorized2025.10.14स्पर्श खंडेलवाल बने स्टेट लेवल ओपन चेस टूर्नामेंट के चैंपियन- जीती ट्रॉफी और 31 हजार रु.,दुर्ग के वी विराट अय्यर बने उपविजेता, तीसरे स्थान पर रहे बिलासपुर के संकल्प कश्यप