फ्रेंड्स कालोनी के मेन गेट में बारिश का पानी भरा कालोनी के रहवासी हुए हलाकान।

रायगढ़ वायरलेस न्यूज शहर के ढीमरापुर चौक से लगी पाश कालोनी फ्रेंड कालोनी के लिए कल रात से सुबह तक हुई झमाझम बारिश ने कालोनी के गेट तक पानी ही पानी नजर आ रहा था लोगो को आने जाने में भरी परेशानी हो रही है। इस कालोनी के निवासी एक प्रसिद्ध उद्योगपति हरविलास अग्रवाल ने हमें न्यूज और फोटो खींचकर इस कालोनी की बरसात में होने वाली दुर्दशा से एक जागरूक नागरिक की तरह अपना कार्य कर बखूबी कर दिखाया है। फ्रेंड्स कालोनी के रहवासी ने सुबह सुबह आज मीडिया को नीद से उठते उन्हें रायगढ़ की सबसे अच्छी और सुंदर कालोनी के रूप में विख्यात फ्रेंड्स कालोनी के देर रात से रविवार सुबह तक हुई झमाझम बारिश के फोटो खींचकर हमें न्यूज सहित उपलब्ध कराया और विस्तार से बताया कि कालोनी में मेन आने जाने के रास्ते पर बरसाती नाले का पानी सड़क पर आ गया है जिससे कालोनी के है निवासी को आने जाने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है बहराल इस ओर नगर निगम को विशेष ध्यान देने की जरूरत है क्यो की कालोनी के बगल में भी एक नाला है वो भी भर गया है। साफ सफाई अभियान बरसात पूर्व नगर निगम के अमले द्वारा किया जाता क्यो में सड़क फ्रेंड्स कालोनी की पानी से लबालब भर गई ।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief