रायगढ़। (वायरलेस न्यूज़) छत्तीसगढ़ के ओड़िसा सीमा से जुड़े रायगढ़ जिले के रेल्वे आरपीएफ पोस्ट रायगढ़ के द्वारा जिला प्रशासन के उच्च अधिकारियों जिला कलेक्टर श्री भीम सिंह, डिप्टी कलेक्टर श्री गुप्ता ,जिला स्वास्थ्य अधिकारी एस एन केशरी ,जिला टीकाकरण अधिकारी भानु पटेल से समन्वय स्थापित करके पिछले दो दिनों में 31 अधिकारियों कर्मचारियों को कोविड वेक्सीन टीकाकरण अभियान के तहत जिला अस्पताल में टीका लगवाया गया है । रायगढ़ आरपीएफ पोस्ट प्रभारी एम एल यादव ने बताया कि आरपीएफ का हर अधिकारी कर्मचारी फ्रंट लाइन में कार्य करता है कोरोना काल मे श्रमिक गाड़ियों के आने जाने के दौरान सराहनीय कार्य किया था। हमेशा आरपीएफ रायगढ़ रेल यात्रियों एवं आम जनता के साथ उसका सीधा संपर्क रहा है। जिसके कारण कोरोना वायरस संक्रमण की संभावना ज्यादा रहती है इसी तारतम्य मेंबिलासपुर जोन रेल सुरक्षा बल के प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त ए एन सिन्हा के निर्देश तथा मंडल सुरक्षा आयुक्त ऋषि कुमार शुक्ला के मार्गदर्शन में उक्त कार्य निरीक्षक रेल सुरक्षा बल थाना रायगढ़ एम एल यादव के द्वारा जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से त्वरित कार्यवाही के साथ टीकाकरण करवाया गया । रायगढ़ आरपीएफ पोस्ट के फ्रंट लाइन में कार्य करने वाले सभी 31 अधिकारियों कर्मचारियों को बिलासपुर जोन के छत्तीसगढ़ राज्य में सर्वप्रथम रायगढ़ जिला में टीकाकरण किया गया है। जिससे स्वतः प्रमाणित होता है कि रायगढ़ जिला प्रशासन द्वारा टीकाकरण अभियान को जिला कलेक्टर श्री भीम सिंह के निर्देशन में प्राथमिकता के साथ किया जा रहा है।
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.10.15रोड मोबाइल मेडिकल वैन (RMMV) के माध्यम से शहडोल उपमंडलीय चिकित्सालय क्षेत्र में चिकित्सा सेवाओं की शुरुआत*
बिलासपुर2025.10.15रीजन के 5969 उपभोक्ताओं ने पीएम सूर्यघर योजना में अपना रजिस्ट्रेशन कराया 628 उपभोक्ताओं को मिला सब्सिडी का लाभ बिजली के बिल से जीरो बिजली बिल की ओर अग्रसर
छत्तीसगढ़2025.10.14क्वालिटी कॉन्सेप्ट्स के चैप्टर कन्वेंशन में जिंदल स्टील की टीम ने जीता गोल्ड अवार्ड
Uncategorized2025.10.14स्पर्श खंडेलवाल बने स्टेट लेवल ओपन चेस टूर्नामेंट के चैंपियन- जीती ट्रॉफी और 31 हजार रु.,दुर्ग के वी विराट अय्यर बने उपविजेता, तीसरे स्थान पर रहे बिलासपुर के संकल्प कश्यप