रायगढ़। (वायरलेस न्यूज़) छत्तीसगढ़ के ओड़िसा सीमा से जुड़े रायगढ़ जिले के रेल्वे आरपीएफ पोस्ट रायगढ़ के द्वारा जिला प्रशासन के उच्च अधिकारियों जिला कलेक्टर श्री भीम सिंह, डिप्टी कलेक्टर श्री गुप्ता ,जिला स्वास्थ्य अधिकारी एस एन केशरी ,जिला टीकाकरण अधिकारी भानु पटेल से समन्वय स्थापित करके पिछले दो दिनों में 31 अधिकारियों कर्मचारियों को कोविड वेक्सीन टीकाकरण अभियान के तहत जिला अस्पताल में टीका लगवाया गया है । रायगढ़ आरपीएफ पोस्ट प्रभारी एम एल यादव ने बताया कि आरपीएफ का हर अधिकारी कर्मचारी फ्रंट लाइन में कार्य करता है कोरोना काल मे श्रमिक गाड़ियों के आने जाने के दौरान सराहनीय कार्य किया था। हमेशा आरपीएफ रायगढ़ रेल यात्रियों एवं आम जनता के साथ उसका सीधा संपर्क रहा है। जिसके कारण कोरोना वायरस संक्रमण की संभावना ज्यादा रहती है इसी तारतम्य मेंबिलासपुर जोन रेल सुरक्षा बल के प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त ए एन सिन्हा के निर्देश तथा मंडल सुरक्षा आयुक्त ऋषि कुमार शुक्ला के मार्गदर्शन में उक्त कार्य निरीक्षक रेल सुरक्षा बल थाना रायगढ़ एम एल यादव के द्वारा जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से त्वरित कार्यवाही के साथ टीकाकरण करवाया गया । रायगढ़ आरपीएफ पोस्ट के फ्रंट लाइन में कार्य करने वाले सभी 31 अधिकारियों कर्मचारियों को बिलासपुर जोन के छत्तीसगढ़ राज्य में सर्वप्रथम रायगढ़ जिला में टीकाकरण किया गया है। जिससे स्वतः प्रमाणित होता है कि रायगढ़ जिला प्रशासन द्वारा टीकाकरण अभियान को जिला कलेक्टर श्री भीम सिंह के निर्देशन में प्राथमिकता के साथ किया जा रहा है।
Author Profile
Latest entries
- Uncategorized2024.11.21रेसुब पोस्ट सेटलमेंट प्रभारी अजय शर्मा के नेतृत्व में सीआईबी, विशेष खुफिया शाखा , और टास्क टीम रायपुर की संयुक्त टीम ने दो लोगों से साढ़े छै लाख रु.का गांजा पकड़ कार्यवाही किया
- Uncategorized2024.11.21केंद्रीय मंत्री तोखन साहू जनसंदेश के 35 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में स्मारिका का विमोचन किया
- Uncategorized2024.11.21एनटीपीसी लारा द्वारा स्व-सहायता समूह के सदस्यों के लिए कंप्यूटर प्रशिक्षण का आयोजन
- Uncategorized2024.11.21धरमजयगढ़ के हाटी में हाथी शावक के तालाब में डूबने से हुई मौत