*भूपेश सरकार का कारनामा व्यापम परीक्षा में बिना बैठे पास हुए :- ओपी*

*व्यापम में हुए गड़बड़ी को ओपी चौधरी ने उजागर किया*

रायगढ़(वायरलेस न्यूज):- प्रदेश भाजपा महामंत्री ओपी चौधरी ने भूपेश सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुए पूछा कि
सहायक शिक्षक परीक्षा के लिये 10 जून को जारी विज्ञापन में स्वयं व्यापम ने 1,46,176 अभ्यर्थियों की उपस्थिति बताई थी लेकिन 2 जुलाई को जारी परिणाम में 1,46,275 अभ्यर्थी बताए गाय है ।भूपेश सरकार बताए कि परीक्षा में बिना बैठे ही 99 अभ्यर्थीयो का परिणाम कैसे आ गया ? भाजपा नेता ने कहा भाजपा द्वारा सीबीआई जांच की मांग पर भूपेश सरकार सबूत मांगती है । परिक्षा में बिना बैठे ही आखिर 99 अभ्यर्थी पास कैसे हो गए। परीक्षा में शामिल हुए ही बिना ही पिछले दरवाजे से इन्हे नियुक्तियां मिल जायेगी।
ऐसे मामले भर्ती में माफिया के दखल के संदेहों को मजबूत करते है । ओपी ने कहा भूपेश सरकार के कार्यकाल के दौरान व्यापम की परीक्षाओं में बड़े पैमाने में गड़बड़ियां हुई है और छत्तीसगढ़िया भाई बहनों के हक को मारा गया है । प्रदेश की जनता भूपेश सरकार को ऐसे गुनाहों के लिए कभी माफ नही करेगी।