कमिश्नर चंद्रवंशी ने लिया तालाब सौंदर्यीकरण और निर्माण कार्यों का जायजा
0 निर्माण कार्यों में तेजी लाने के दिए निर्देश

रायगढ़। शुक्रवार को कमिश्नर श्री सुनील कुमार चंद्रवंशी ने तालाब सौंदर्यीकरण कार्यों के साथ एस एल आर एम सेंटर और मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने तालाब सौंदर्यीकरण और एस एल आर एम सेंटर निर्माण कार्यों को तेजी लाने के निर्देश दिए।
आज कमिश्नर श्री चंद्रवंशी ने सबसे पहले जयसिंह तालाब सौंदर्यीकरण कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने तालाब के लिए प्रस्तावित कार्यों की जानकारी ली और तालाब के प्रस्तावित सभी कार्यों को समय पर पूर्ण करने की बात कही। इसके बाद गणेश तालाब परिसर का जायजा लिया गया है। इस दौरान चारों तरफ घूम कर कमिश्नर श्री चंद्रवंशी ने निरीक्षण किया। यहां भी सौंदर्यीकरण के तहत होने वाले कार्यों की जानकारी ली गई। उन्होंने कहा कि यह तालाब मॉर्निंग और इवनिंग वॉक के साथ ही एक्सरसाइज करने वालों और सैर सपाटे के लिए बहुत ही अच्छा है। यहां तालाब के पानी के साथ गार्डन होने पर हरा-भरा माहौल और सुंदर प्राकृतिक मनोरम दृश्य है। यहां रंग रोगन और लाइटिंग संबंधित कार्य होने पर यह शहरवासियों के लिए और ज्यादा आकर्षित स्थल बनेगा। इससे यहां आने वालों की भीड़ भी बढ़ेगी। कार्य पूर्ण होने पर यहां मॉर्निंग, इवनिंग वॉक के साथ सैर सपाटे के लिए आने वाले लोगों को भी सुविधा मिलेगी। इस दौरान उन्होंने तालाब सौंदर्यीकरण कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस दौरान सीजीएम बांग्ला स्थित एसएलआरएम केंद्र के निर्माण कार्यों का भी जायजा लिया गया और ठेकेदार को कार्य जल्द पूर्ण करने निर्देशित किया गया। कमिश्नर श्री चंद्रवंशी ने विभिन्न मतदान केंद्रों का भी निरीक्षण किया और आवश्यकता अनुसार मतदान केदो में सुविधाओं का विकास करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। कमिश्नर श्री चंद्रवंशी ने कहा कि शहरवासियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए ही शासन द्वारा तालाब सौंदर्यकरण एवं अन्य विकास कार्यों के लिए फंड दिए गए हैं। इसमें समय पर कार्य पूर्ण होने पर लोगों की सुविधाओं में विस्तार होगा। लोगों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए निर्माण कार्यों को जल्द पूर्ण करने कमिश्नर श्री चंद्रवंशी ने निगम के इंजीनियरों को निर्देशित किया।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief