कमिश्नर चंद्रवंशी ने लिया तालाब सौंदर्यीकरण और निर्माण कार्यों का जायजा
0 निर्माण कार्यों में तेजी लाने के दिए निर्देश
रायगढ़। शुक्रवार को कमिश्नर श्री सुनील कुमार चंद्रवंशी ने तालाब सौंदर्यीकरण कार्यों के साथ एस एल आर एम सेंटर और मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने तालाब सौंदर्यीकरण और एस एल आर एम सेंटर निर्माण कार्यों को तेजी लाने के निर्देश दिए।
आज कमिश्नर श्री चंद्रवंशी ने सबसे पहले जयसिंह तालाब सौंदर्यीकरण कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने तालाब के लिए प्रस्तावित कार्यों की जानकारी ली और तालाब के प्रस्तावित सभी कार्यों को समय पर पूर्ण करने की बात कही। इसके बाद गणेश तालाब परिसर का जायजा लिया गया है। इस दौरान चारों तरफ घूम कर कमिश्नर श्री चंद्रवंशी ने निरीक्षण किया। यहां भी सौंदर्यीकरण के तहत होने वाले कार्यों की जानकारी ली गई। उन्होंने कहा कि यह तालाब मॉर्निंग और इवनिंग वॉक के साथ ही एक्सरसाइज करने वालों और सैर सपाटे के लिए बहुत ही अच्छा है। यहां तालाब के पानी के साथ गार्डन होने पर हरा-भरा माहौल और सुंदर प्राकृतिक मनोरम दृश्य है। यहां रंग रोगन और लाइटिंग संबंधित कार्य होने पर यह शहरवासियों के लिए और ज्यादा आकर्षित स्थल बनेगा। इससे यहां आने वालों की भीड़ भी बढ़ेगी। कार्य पूर्ण होने पर यहां मॉर्निंग, इवनिंग वॉक के साथ सैर सपाटे के लिए आने वाले लोगों को भी सुविधा मिलेगी। इस दौरान उन्होंने तालाब सौंदर्यीकरण कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस दौरान सीजीएम बांग्ला स्थित एसएलआरएम केंद्र के निर्माण कार्यों का भी जायजा लिया गया और ठेकेदार को कार्य जल्द पूर्ण करने निर्देशित किया गया। कमिश्नर श्री चंद्रवंशी ने विभिन्न मतदान केंद्रों का भी निरीक्षण किया और आवश्यकता अनुसार मतदान केदो में सुविधाओं का विकास करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। कमिश्नर श्री चंद्रवंशी ने कहा कि शहरवासियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए ही शासन द्वारा तालाब सौंदर्यकरण एवं अन्य विकास कार्यों के लिए फंड दिए गए हैं। इसमें समय पर कार्य पूर्ण होने पर लोगों की सुविधाओं में विस्तार होगा। लोगों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए निर्माण कार्यों को जल्द पूर्ण करने कमिश्नर श्री चंद्रवंशी ने निगम के इंजीनियरों को निर्देशित किया।
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.10.15रोड मोबाइल मेडिकल वैन (RMMV) के माध्यम से शहडोल उपमंडलीय चिकित्सालय क्षेत्र में चिकित्सा सेवाओं की शुरुआत*
बिलासपुर2025.10.15रीजन के 5969 उपभोक्ताओं ने पीएम सूर्यघर योजना में अपना रजिस्ट्रेशन कराया 628 उपभोक्ताओं को मिला सब्सिडी का लाभ बिजली के बिल से जीरो बिजली बिल की ओर अग्रसर
छत्तीसगढ़2025.10.14क्वालिटी कॉन्सेप्ट्स के चैप्टर कन्वेंशन में जिंदल स्टील की टीम ने जीता गोल्ड अवार्ड
Uncategorized2025.10.14स्पर्श खंडेलवाल बने स्टेट लेवल ओपन चेस टूर्नामेंट के चैंपियन- जीती ट्रॉफी और 31 हजार रु.,दुर्ग के वी विराट अय्यर बने उपविजेता, तीसरे स्थान पर रहे बिलासपुर के संकल्प कश्यप