जेएसपी फाउण्डेशन, जेपीएल तमनार द्वारा ’विश्व जनसंख्या स्थिरीकरण दिवस’ का आयोजन
विभिन्न ग्रामों में सप्ताह भर आयोजित होंगे जनसंख्या जागरूकता कार्यक्रम
रायगढ़। जेएसपी फाउण्डेशन, जेपीएल तमनार द्वारा ’विश्व जनसंख्या स्थिरीकरण दिवस’ 11 जुलाई के अवसर पर ‘‘जनसंख्या स्थिरीकरण जागरूकता अभियान‘‘ का आयोजन संयंत्र के जिप्ट सभागार में किया गया। जिसमें विश्व जनसंख्या स्थिरीकरण दिवस आयोजित करने के लक्ष्यों एवं समाज के सम्मुख आदर्श उद्धहरण प्रस्तुत करने वाले 12 आदर्श दम्पतियों को स्मृति चिंह प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया गया।
विश्व जनसंख्या दिवस सम्पूर्ण विश्व में जनसंख्या के प्रति लोगों को जागरूक करने हेतु प्रत्येक वर्ष 11 जुलाई को मनाया जाता है। इसकी शुरूवात वर्ष 1989 में यूएनडीपी के द्वारा की गई। इस वर्ष के थीम ’’एक ऐसी दूनियॉ की कल्पना करना, जहॉ 08 अरब लोगों का भविष्य आशाओं व संभावनाओं से भरपूर हो’’ के साथ मनाया जा रहा है। कार्यक्रम आर.डी. कटरे, उपाध्यक्ष, जेपीएल तमनार के मुख्य आतिथ्य, ऋषिकेश शर्मा, विभागाध्यक्ष सीएसआर. जेपीएल तमनार के अध्यक्षता डॉ. अश्विनी पटेल, चिकित्सा अधिकारी, ओपी जिंदल हास्पिटल तमनार एवं श्री राजेश रावत, सहायक महाप्रबंधक, जेपीएल तमनार के गरीमामय विशिष्ठ आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम केे विषय एवं पृष्ठभूमि पर विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान करते हुये सीएसआर जेपीएल तमनार के राजेश रावत ने कहा कि संपूर्ण विश्व में जनसंख्या स्थरीकरण के प्रति जागरूकता हेतु प्रत्येक वर्ष 11 जुलाई को ’विश्व जनसंख्या दिवस’ मनाया जाता है। इसी क्रम में आज यह जनसंख्या स्थरीकरण दिवस मनाने के साथ जनजागरूकता अभियान का शुभारंभ किया जा रहा है तथा यह अभियान सप्ताह भर क्षेत्र के विभिन्न गांवों धौंराभाठा, कुंजेमुरा, महलोई, कचकोबा एवं राबो में संचालित किये जायेगें। जिसके अंतर्गत विभिन्न ग्रामों में जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से जनसंख्या स्थरीकरण के प्रति क्षेत्रवासियों को जागरूक करने का प्रयास किया जायेगा।
डॉ. अश्विनी पटेल ने अपने समबोधन में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा संचालित परिवार नियोजन व जन कल्याण के विभिन्न योजनाओं के बारे में विवरण प्रस्तुत करते हुए जनसंख्या नियंत्रण सुनिश्चित करने के लिए महिला नसबंदी व पुरूष नसबंदी अपनाने की सलाह व जागरूकता कार्यक्रम आयोजन करने पर जोर दिया। वहीं कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए ऋषिकेश शर्मा, विभागाध्यक्ष, सीएसआर, जेपीएल तमनार ने अपने सम्बोधन में कहा कि जनसंख्या स्थिरीकरण जागरूकता कार्यक्रम अपनाने वाले दम्पति देशहित में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। उन्होनें जनसंख्या स्थिरीकरण जागरूकता कार्यक्रम के फायदे व नुकसान गिनाते हुए देश के कई राज्यों का उदाहरण प्रस्तुत किया जो बढ़ती जनसंख्या की समस्या से परेशान है तथा जिनके कारण संबंधित राज्यों का विकास बाधित हुआ है। उन्होनें आश्वस्त किया कि जेेएसपी फाउण्डेशन, जेपीएल तमनार इस अभियान में स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर क्षेत्र में अग्रणी भूमिका का निर्वहन करेगी व आने वाले दिनों में इस प्रकार के अनेक स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रमों के आयोेजन में अपनी सहभागिता निभाती रहेगी।
कार्यक्रम के अंत में अपने मुख्य आतिथ्य सम्बोधन में आर.डी. कटरे, उपाध्यक्ष, जेपीएल तमनार ने क्षेत्र के लोगों को परिवार नियोजन हेतु आगे आने के आग्रह किया। कार्यक्रम में विभिन्न ग्रामों से आये महिला, पुरूष, स्वास्थ्य कार्यकर्त्ता, जेएसपीएल फाउण्डेशन द्वारा संचालित वात्सल्य परियोजना के स्वास्थ्य संगिनियॉ व ग्राम प्रेरक उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान सफल मंच संचालन व धन्यवाद ज्ञापन सुश्री नीतू सारस्वत ने किया।
–समाचार
Author Profile
![Amit Mishra - Editor in Chief](https://wirelessnews.co.in/wp-content/uploads/2020/09/IMG-20200901-WA0003-150x150.jpg)
Latest entries
Uncategorized2025.02.05आरपीएफ गोंदिया ने रायपुर निवासी एक संदिग्ध व्यक्ति को अवैध पिस्टल एवं 4 जिंदा कारतूस के साथ रेलवे स्टेशन से किया गिरफ्तार
Uncategorized2025.02.05नगर निगम चुनाव में भाजपा की जीत तय: अमर अग्रवाल अमर अग्रवाल ने बिलासपुर के विभिन्न वार्डों में व्यापक जनसंपर्क किया और भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान की अपील की
Uncategorized2025.02.05बड़ी खबर; मंत्री कवासी लखमा का अग्रिम ज़मानत याचिका ख़ारिज
छत्तीसगढ़2025.02.03भाजपा ने छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनावों के लिए अपना घोषणापत्र ‘अटल विश्वास पत्र’ जारी किया