बिलासपुर ।(वायरलेस न्यूज) सांध्य दैनिक इवनिंग टाइम्स के प्रधान सम्पादक नथमल शर्मा (पूर्व संपादक देशबंधु बिलासपुर )की धर्मपत्नी श्रीमती विमला शर्मा (62) का आज 12 जुलाई को सुबह जोधपुर में निधन हो गया। वे लंबे समय से अस्वस्थ थी। उनकी अंत्येष्टि आज शाम जोधपुर में ही होगी।
वायरलेस न्यूज नेटवर्क परिवार की ओर से उन्हें अश्रुपूरित श्रद्धांजलि….
परमपिता परमेश्वर उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दे……… वही शर्मा परिवार को दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें ,शत शत नमन,,,,ओम शांति,, अमित मिश्रा संपादक वायरलेस न्यूज .💐💐

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief