जशपुर नगर (वायरलेस न्यूज)
ज़िला कलेक्टर डॉ रवि मित्तल एवं ज़िला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी संबित मिश्रा के मार्गदर्शन में एवं जिला शिक्षा अधिकारी जशपुर संजय गुप्ता के निर्देशन में शिक्षा गुणवत्ता उन्नयन हेतु यशस्वी जशपुर कार्यक्रम के तहत जिले के आठों विकासखंड मनोरा, पत्थलगांव, फरसाबहार, कांसाबेल , जशपुर , कुनकुरी, कांसाबेल, बगीचा के संकुल स्रोत समन्वयको की उन्मुखीकरण कार्यशाला आयोजित की गई। कलेक्टर जशपुर डॉ रवि मित्तल के निर्देश पर अब प्राथमिक व माध्यमिक शालाओं में भी गुणवत्ता वृद्धि के लिए विशेष प्रयास किए जाने हैं। यशस्वी जशपुर के नोडल अधिकारी विनोद गुप्ता के द्वारा यह उन्मुखीकरण कार्यशाला ली गई। नोडल अधिकारी ने संकुल समन्वयकों की ब्रेनस्टॉर्मिंग के साथ प्राथमिक एवं माध्यमिक स्तर पर उनकी भूमिका का स्वरूप बताया। इसमें प्राथमिक कक्षाओं में बच्चों के अध्ययन, किताब पढ़ने में असमर्थता, विद्यार्थियों का लर्निंग गैप कम करना, कक्षा अध्ययन में अरुचि को दूर करने के प्रयास शामिल है। अकादमिक अवलोकन के अंतर्गत विद्यार्थी दैनंदिनी किस प्रकार बनाया जाना है, शिक्षकों द्वारा मूल्यांकित कॉपी का अवलोकन , शिक्षकों की निर्धारित समय पर उपस्थिति के साथ नियमित अध्यापन , पालकों एवं शाला समुदाय के सहयोग के साथ आदर्श संकुल निर्मित किए जाने पर भी चर्चा की गई । हाई और हायर सेकेंडरी विद्यालयों में संकुल समन्वयक की एफएम के रूप में भूमिका के साथ किए जाने वाले कार्य भी बताए गए। यह भी बताया गया की प्रत्येक 15 दिनों में संकुल समन्वयक अपनी रिपोर्ट यशस्वी जशपुर के नोडल अधिकारी को करेंगे जिसकी प्रति माह समीक्षा कलेक्टर द्वारा की जाएगी । इस उन्मुखीकरण कार्यशाला में यशस्वी जशपुर के संजीव शर्मा, अवनीश पांडेय एवं संजय दास के साथ संकुल समन्वयक उपस्थित रहे।
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.10.15रोड मोबाइल मेडिकल वैन (RMMV) के माध्यम से शहडोल उपमंडलीय चिकित्सालय क्षेत्र में चिकित्सा सेवाओं की शुरुआत*
बिलासपुर2025.10.15रीजन के 5969 उपभोक्ताओं ने पीएम सूर्यघर योजना में अपना रजिस्ट्रेशन कराया 628 उपभोक्ताओं को मिला सब्सिडी का लाभ बिजली के बिल से जीरो बिजली बिल की ओर अग्रसर
छत्तीसगढ़2025.10.14क्वालिटी कॉन्सेप्ट्स के चैप्टर कन्वेंशन में जिंदल स्टील की टीम ने जीता गोल्ड अवार्ड
Uncategorized2025.10.14स्पर्श खंडेलवाल बने स्टेट लेवल ओपन चेस टूर्नामेंट के चैंपियन- जीती ट्रॉफी और 31 हजार रु.,दुर्ग के वी विराट अय्यर बने उपविजेता, तीसरे स्थान पर रहे बिलासपुर के संकल्प कश्यप