रायपुर (वायरलेस न्यूज)रेलवे सुरक्षा बल/रायपुर के बल सदस्यों ने फिर दिया मानवता परिचय गर्भवती महिला को ट्रेन से उतारकर मेकाहारा कराया भर्ती
एक बार फिर रेल सुरक्षा बल रायपुर ने ट्रेन में महिला की डिलवरी की सूचना मिलने पर बल की टीम ने रक्सौल समर एक्सप्रेस ट्रेन को अटेंड कर महिला को डाक्टरी जांच कर उसे 112,से मेकहारा में भर्ती कराया।इस मामले में रेल सुरक्षा बल पोस्ट रायपुर प्रभारी निरीक्षक मनोरंजन मुखर्जी ने वायरलेस न्यूज को बताया कि सुरक्षा नियंत्रण कक्ष से प्राप्त के अनुपालन में दिनांक 30.07.2023 को ड्युटी में तैनात शिफ्ट अधिकारी सउनि/एस. एस यादव एवं महिला आरक्षक/ज्योति साहु, रेलवे डॉक्टर एवं निंर्सग स्टाफ के साथ प्लेटफार्म नं 07 में पहुचें। ट्रेन नं 07051 (रक्सौल समर एक्सप्रेस) के उक्त प्लेटफार्म में समय 15.00 बजे आगमन पर कोच संख्या बी/02 के सीट नं 10 में महिला यात्री को अटेंड किया गया । उक्त महिला यात्री के डिलीवरी रायपुर स्टेशन से पूर्व ही हो चुकी थी। फिर तत्काल रेलवे डॅाक्टर कान्हा श्रीवास के द्वारा नर्स यशोदा वर्मा एवं महिला आरक्षक/ज्योति साहू के सहयोग से उसका प्राथमिक उपचार किया गया। त्पश्चात शिफ्ट अधिकारी के द्वारा 112 को सुचना दिया गया। फिर उक्त महिला को बच्चे के साथ पति तैशिक अहमद पिता- शब्बीर अहमद निवासी- गुरूदासपुर थाना- मैसूर चौक जिला- मेगुसराय मोबाईल 8383085049 बिहार के साथ 112 के माध्यम से मेकाहारा अस्पताल अग्रिम चिकित्सीय जांच हेतु रवाना किया गया। वर्तमान में महिला एवं उसका नवजात शिशु स्वस्थ है। उक्त परिवार ट्रेन से नामपल्ली से समस्तीपुर तक यात्रा करे रहे थे।
उक्त सराहनीय कार्य हेतु महिला के परिवार के सदस्यों के द्वारा रेसुब का धन्यवाद दिया गया।