रायगढ़। (वायरलेस न्यूज) रायगढ़ जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में पिछले कुछ दिनों से जंगली हाथियों का दल अलग-अलग क्षेत्रों में पहुंचकर जमकर उत्पात मचा रहा है। इसी क्रम में बीती रात झमाझम बारिश के बीच घरघोड़ा क्षेत्र के नवागढ़ में 41 जंगली हाथियों का दल पहुंचने से गांव में दहशत का माहौल निर्मित हो गया। जंगली हाथियों ने यहां कुछ किसानों के खेतों में लगे फसलों को नुकसान पहुंचाने की जानकारी मिली है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार घरघोड़ा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम नवागढ़ बीट में आम बगीचा में बीती रात झमाझम बारिश के बीच जंगली हाथियों का एक दल पहुंचने से गांव में दहशत का माहौल निर्मित हो गया। जंगली हाथियों ने यहां के गांव के कुछ किसानों के धान व हल्दी की फसल को थोड़ा नुकसान पहुंचाया है। वन रक्षक लकेश्वर राठिया ने बताया कि जंगली हाथियों के इस दल में 6 नर, 22 मादा के अलावा 13 शावक हैं। वर्तमान में अभी यह दल नवागढ़ बीट के बर्नाकुण्डा व जरकट जंगल मे कक्ष क्र 1207 से 1213 के बीच विचरण कर रहे है। बीती रात नवागढ़ में जंगली हाथियों की आमद के बाद वन रक्षक लकेश्वर राठिया विभागीय अधिकारियों के अलावा हाथी मित्र दल के साथ पानी भीगते-भीगते गांव-गांव पहुंचकर लोगों को जंगली हाथियों के वूममेंट के बारे में अवगत कराते हुए सावधानी बरतने हुए अलावा सुरक्षा के लिहाज से सतर्क रहने की अपील कर रहे थे।
एक अन्य जानकारी के अनुसार अभी वर्तमान में रायगढ़ वन परिक्षेत्र में बंगुरसिया में 17 हाथी, नवागढ़ में 41, तमनार के उरबा में 26 हाथी के अलावा छर्राटांगर में 2 हाथी विचरण कर रहे। इसके अलावा धरमजयगढ़ वन परिक्षेत्र के धरमजयगढ़ और छाल रेंज मिलाकर 52 जंगली हाथियों का दल विचरण कर रहा है। इस दल में 21 नर, 21 मादा के अलावा 10 शावक शामिल है। वहीं धरमजयगढ़ नागदरहा में 18 जंगली हाथी विचरण कर रहे हैं।
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.10.20पहले तो हमे खूब हँसाया और आज हमे रुला कर चले गए “असरानी”
Uncategorized2025.10.18छठ घाट में चल रही साफ सफाई और अन्य व्यवस्थाओं के निरीक्षण के लिए तोरवा छठ घाट पहुंची मेयर पूजा विधानी,समय सीमा में कार्य पूर्ण करने दिए निर्देश*
छत्तीसगढ़2025.10.17बिजली कर्मियों को दीपावली पूर्व वेतन का अग्रिम भुगतान राज्य शासन के निर्णय का पाॅवर कंपनी में परिपालन
Uncategorized2025.10.17खाद्य एवं औषधि प्रशासन केवल चिन्हित मिठाई वाले के यहां ही क्यों सेंपलिंग करते हैं? शहर के बड़े एक मिठाई दुकान को क्यों छोड़ देते हैं!!