बिलासपुर (वायरलेस न्यूज) G20 और Y20 की ओर से आयोजित कृष्णा पब्लिक स्कूल में “दिव्य अरपा यूथ” कार्यक्रम के दौरान “राज्य सभा” में भाजपा नेता प्रवीण झा के छोटे सुपुत्र चिन्मय झा ने भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता Dr Sudhanshu Trivedi का चरित्र निभाते हुए देश के चौथे स्तंभ पत्रकारिता पर चर्चा की और प्रथम स्थान का पुरस्कार प्राप्त किया ।
इस उपलब्धि पर चिन्मय को बिलासपुर के उद्योगजगत व नेताओं ने ढेर सारी शुभकामनाएं दी हैं।